General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसा माध्यम है, जिसे स्कूलों-कॉलेजों में एक गेम की तरह खेला जाने लगा है. इसके अतरंगी सवाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवाल और उनके जवाब बड़ी मात्रा में सर्च किए जाते हैं. अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
सवाल 1 – वह कौनसी चीज़ है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है लेकिन खाया नहीं जाता?
जवाब 1 – बर्तन, खाना खाने के लिए खरीदे जाते हैं लेकिन कभी खाए नहीं जाते.
सवाल 2 – कौन सी चीज जीवन में दो बार फ्री मिलती है और तीसरी बार पैसे से भी नहीं मिलती?
जवाब 2 – दांत जिंदगी में दो बार आते हैं और फ्री होते हैं लेकिन तीसरी बार नेचुरल दांत नहीं आते हैं.
सवाल 3 – वह कौन सी चीज है जो बोलने से टूट जाती है?
जवाब 3 – मौन (मौन व्रत) वह चीज़ है, जो कुछ बोलते ही टूट जाता है.
सवाल 4 – खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो खराब नहीं होती?
जवाब 4 – शहद ही खाने की वो चीज है जो कभी खराब नहीं होती है.
सवाल 5 – वह कौन सी चीज है जो हमें दिखाई नहीं देती?
जवाब 5 – हवा वो चीज है जो महसूस होती है पर देखी नहीं देती.
सवाल 6 – ऐसी कौन सी चीज है जो बढ़ती जाती है?
जवाब 6 – इसका जवाब है उम्र जो हमेशा बढ़ती रहती है.
सवाल 7 – क्या है जो खेत में हरी बाजार में काली और घर में लाल होती है?
जवाब 7 – चायपत्ती खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है.
सवाल 8 – चेहरे में ग्लो लाने के लिए विटामिन-ई कैप्सूल का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
जवाब 8 – जानकारों का मानना है, कि रोज रात को सोने से पहले फेस पर विटामिन- E कैप्सूल लगाने से स्किन में नमी बनी रहती है. इससे झुर्रियों को कम करने और चेहरे के रंग निखारने में मदद मिलती है.