General Knowledge Trending Quiz : आप किसी भी कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो जानते होंगे कि भारत के सभी कंप्टीटिव एग्जाम्स में जीके के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के पॉइंट से सामान्य ज्ञान एक जरूरी विषय है, तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को चेक करने के लिए सबसे सही तरीका होता है सवाल जवाब करने का.
सवाल 1 – भारत में नारियल उत्पादन सबसे ज्यादा किस राज्य में होता है?
जवाब 1 – भारत में नारियल उत्पादन सबसे ज्यादा केरल में होता है.
सवाल 2 – भारत का सबसे साफ-सुथरा शहर कौन सा है?
जवाब 2 – भारत का सबसे साफ सुथरा शहर इंदौर है.
सवाल 3 – पांच नदियों की भूमि किस राज्य को कहा जाता है?
जवाब 3 – पांच नदियों की भूमि पंजाब को कहा जाता है.
सवाल 4 – गुलाबी शहर किसे कहा जाता है?
जवाब 4 – जयपुर को पिंक सिटी कहा जाता है.
सवाल 5 – भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
जवाब 5 – ब्रह्मपुत्र भारत में सबसे चौड़ी नदी है. ब्रह्मपुत्र नदी मानसरोवर झील के पास कैलाश श्रेणी के चेमायुंगडुंग हिमनद से सियांग या दिहांग के नाम से निकलती है.
सवाल 6 – ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने साल बाद होता है?
जवाब 6 – ओलंपिक खेलों का आयोजन 4 साल बाद होता है.
सवाल 7 – भारत में किस राज्य की राजभाषा इंग्लिश है?
जवाब 7 – नागालैंड भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है.
सवाल 8 – सबसे तेज देखने वाला पक्षी कौन सा है?
जवाब 8 – सबसे तेज होती है पेरग्रिन बाज की नजर, प्रति सेकंड 130 फ्रेम देख सकता है यह बाज प्रति सेकंड लगभग 130 फ्रेम देख सकता है.
सवाल 9 – वो कौन सा पक्षी है जो कंकड़ पत्थर भी खा लेता है?
जवाब 9 – शुतुरमुर्ग एकमात्र ऐसा पक्षी है जो कंकड़-पत्थर खाता है.
सवाल 10 – किस चीज की कमी से घुटने और कुहनी चटकने लगते हैं?
जवाब 10 – कैल्शियम, विटामिन डी की कमी से घुटने और कोहनी चटकने लगते हैं.