Trending Quiz : इस फोटो में किस बड़ी कंपनी का नाम छिपा हुआ है..?

General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 – भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कहां है?

जवाब 1 – भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कोलकाता में है.

सवाल 2 – चांद पर सबसे पहले कौन सा जानवर गया था?
जवाब 2 – हालांकि, चांद पर जाने वाला पहला जानवर एक कुत्ता था.

सवाल 3 – किस सागर में एक भी मछली नहीं पाई जाती है?
जवाब 3 – मृत सागर का पानी सामान्य समुद्री पानी से 6–7 गुना ज्यादा खारा होता है. नमक की मात्रा ज्यादा होने के कारण मछली तथा दूसरे समुद्री जीव जीवित नहीं रह सकते हैं.

सवाल 4 – किस देश के लोग मिट्टी की रोटी खाते हैं?
जवाब 4 – कैरेबियन सागर में स्थित हैती देश के लोग भूख मिटाने के लिए मिट्टी से बनी रोटी और कुकीज खाते हैं.

सवाल 5 – दुनिया की सबसे खतरनाक सेना कहां की है?
जवाब 5 – ग्लोबल फायरपावर के अनुसार, अमेरिका के पास दुनिया की सबसे मजबूत सैन्य शक्ति है. इस लिस्ट में रूस दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, भारत ने चौथे स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.

यह भी पढ़ें…

किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष…?

सवाल 6 – दुनिया का सबसे दुखी जानवर कौन सा है?
जवाब 6 – दुनिया का सबसे दुखी जानवर पोलर बियर है.

सवाल 7- इस फोटो में किस कंपनी का नाम छिपा हुआ है..?
जवाब 7- इस फोटो में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का नाम छिपा है- माइक+क्रो+सॉफ्ट= माइक्रोसॉफ्ट

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *