General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
सवाल 1 – वह कौनसी चीज़ है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है लेकिन खाया नहीं जाता?
जवाब 1 – बर्तन, खाना खाने के लिए खरीदे जाते हैं लेकिन कभी खाए नहीं जाते.
सवाल 2 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर भारत में कुल कितनी नदियां है?
जवाब 2 – दरअसल, बता दें कि भारत में लगभग 400 नदियां हैं.
यह भी पढ़ें…
किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष…?
सवाल 3 – बताएं आखिर प्लास्टिक बैन करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?
जवाब 3 – दरअसल, भारत में प्लास्टिक बैन करने वाला पहला राज्य हिमाचल प्रदेश है.
सवाल 4 – दुनिया के किस देश में लाल अंगूर पाया जाता है?
जवाब 4 – जापान में लाल अंगूर पाया जाता है.
सवाल 5 – काला सोना किसे कहा जाता है?
जवाब 5 – कोयला को काला सोना कहा जाता
सवाल 6 – कौन सा देश स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाता है?
जवाब 6 – नेपाल स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाता है.
सवाल 7 – वो कौन सी मछली है जिसके पेट में रतन पाया जाता है?
जवाब 7 – मूंगा मछली के पेट में रतन पाया जाता है.
सवाल 8 – बताएं आखिर वह क्या है जो वर्ष में एक बार, पर रविवार में दो बार आता है?
जवाब 8 – बता दें बिना ‘व’ वर्ण वो चीच है, जो वर्ष में एक बार, पर रविवार में दो बार आता है.