Trending Quiz : चाय के साथ कौन सा फल खाने से इंसान मर सकता है?

general knowledge Trending Quiz : क्विज आधुनिक बढ़ाई का एक अहम टूल बन कर उभर रहा है. ये एक ऐसी प्रणाली है, जिसकी मदद से प्रतिभागी बहुत कम वक्त में अपनी जीके को तैयार कर लेते हैं. ऐसे में हम भी आपके लिए ट्रेंडिंग क्विज के कुछ उपयोगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपका करियर बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं. 

सवाल 1 – फ्रिज का दूध पीने से क्या होता है?

जवाब 1 – ठंडा दूध पीने से स्किन को हेल्दी रख सकते हैं. ठंडा दूध इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है, जो शरीर को डिहाइड्रेशन से बचा सकता है. 

सवाल 2 – कौन सी सब्जियों को सुखाकर घर में रखा जा सकता है?

जवाब 2 – करेले को छिलकों, मटर के दानों, ग्वार फली और हरी हरी मेथी को सुखाकर घर में रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें…

किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष…?

सवाल 3 – बताएं आखिर किस देश के लोग सबसे ज्यादा नास्तिक होते हैं?

जवाब 3 – दरअसल, चीन के लोग सबसे ज्यादा नास्तिक होते हैं.

सवाल 4 – क्या आप बता सकते हैं कि हमारे शरीर में कितना आयरन (Iron) होता है?

जवाब 4 – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे शरीर में इतना आयरन होता है कि उससे करीब 1 इंच लंबी कील बनाई जा सके.

सवाल 5 – ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?

जवाब 5 – न्यूजीलैंड में पाया जाने वाला यह पक्षी वहां का राष्ट्रीय पक्षी है और वहां के निवासियों को विश्व के अन्य भागों में कीवी नाम से ही बुलाया जाता है. कीवी, एपटरीगिडे परिवार और एपट्रीक्स जेनस का विश्व में पाया जाने वाला सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है.

सवाल 6 – चाय के साथ कौन सा फल खाने से इंसान मर सकता है?

जवाब 6 – चाय के साथ नींबू खाने से इंसान मर सकता है.

यह भी पढ़ें…

किस देश में लड़कियां इतनी कम हैं, कि मंडी से लाई जाती है दुल्हन?

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *