Trending News: राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में ये IAS हुए थे फेल

Trending News: संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों में जुटे छात्रों के लिए ये खबर खास है। IAS अफसर अवनीश शरण का इंटरव्यू कॉल लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। IAS ने अपने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया था।

छात्रों के बीच IAS अफसर अवनीश शरण काफी मशहूर हैं। वे अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए छात्रों का हौसला बढ़ाते रहते हैं। पिछले साल उन्होंने अपने एजुकेशन का पूरा खाका भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि 10वीं से लेकर अफसर बनने तक उन्हें कब-कब किस एग्जाम में कितने नंबर मिले थे।

CDS, CPF एग्जाम में हुए थे फेल

अवनीश शरण ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि 10वीं में उन्हें सिर्फ 44.7% नंबर मिले थे। इसके बाद उन्होंने पढ़ाई में काफी मेहनत की और इंटरमीडिएट में 65% नंबर हासिल किए। इसके बाद ग्रेजुएशन में अवनीश शरण को 60% मार्क्स मिले थे।

पोस्ट के जरिए ही उन्होंने बताया था कि CDS और CPF एग्जाम में उन्हें असफलता हाथ लगी थी। वे राज्य लोक सेवा आयोग में 10 से अधिक बार प्रारंभिक परीक्षा में फेल भी हुए लेकिन हार नहीं मानी। फिर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में इंटरव्यू दिया लेकिन यहां भी असफलता हाथ लगी, लेकिन दूसरे प्रयास उन्होंने ऑल इंडिया रैंकिंग में 77वां स्थान मिला।

अब सोशल मीडिया पर शेयर किया इंटरव्यू कॉल लेटर

अवनीश शरण ने एक फरवरी को अपने सोशल मीडिया पर 2009 की UPSC परीक्षा का इंटरव्यू कॉल लेटर शेयर किया था। उन्हें सिविल सर्विसेज परीक्षा मेन्स 2008 में पास होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। उनके इस पोस्ट को काफी पसंद किया गया जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *