Travel Tips: भारत के इन बीचेज पर तैरने से पहले जरूर बरतें ये सावधानियां, वरना परेशानी में पड़ सकते हैं आप

जब भी वेकेशन टाइम होता है, तो लोग कहीं न कहीं घूमने का प्लान जरूर बना लेते हैं। ऐसे में कुछ लोगों को पहाड़ों पर तो कुछ लोगों को बीचेस पर वेकेशन मनाना पसंद होता है। वैसे बीचेस पर मस्ती करना लगभग हर किसी को पसंद होता है। आपको बता दें कि भारत में ऐसे कई डेस्टिनेशन हैं, जहां पर आप बीच पर घूमते हुए ढेर सारी मस्ती कर सकते हैं। हांलाकि आप हर बीच पर उतनी ही मस्ती कर सकें, यह जरूरी नहीं है। 

दरअसल, भारत देश में ऐसे कई बीचेस हैं, जहां पर स्विमिंग आदि करना बेहद खतरनाक माना जाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको भारत में मौजूद कुछ ऐसे बीचेस के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर घूमना व स्विमिंग करना ज्यादा सेफ नहीं है। तो आइए जानते हैं भारत में मौजूद इन बीचेस के बारे में…

अरम्बोल बीच, गोवा

वहीं गोवा का अरम्बोल बीच काफी ज्यादा फेमस है। यहां पर अक्सर लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ आते हैं। अरम्बोल बीच जितना ज्यादा खूबसूरत है, उतना ही ज्यादा खतरनाक भी है। यह बीच एक चट्टानी इलाके में है। हांलाकि अरब सागर की तेज लहरें स्विमिंग को मुश्किल बनाती हैं। इसके अलावा पानी के नीचे छिपी बड़ी चट्टानों की वजह से आपको स्विमिंग के दौरान अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है।

मरीना बीच, चेन्नई

चेन्नई का प्लान बनाने वाले लोग मरीना बीच घूमने जरूर जाते हैं। बता दें कि मरीना बीच को दुनिया के सबसे लंबे समुद्र तटों में से एक माना जाता है। इसलिए अगर आप यहां पर स्विमिंग करना चाहते हैं, तो आपको इस बीच की गहराई में जाने को लेकर अतिरिक्त सावधान रहना चाहिए।

यारदा बीच, आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के पास याराडा बीच स्थित है। यह बीच हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है। इस बीच की खूबसूरती को देखते हुए लोग यहां पर वक्त बिताना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन यहां की तेज लहरें इसको देश की सबसे खतरनाक बीचेस बनाती हैं। ऐसे में अगर आप भी यहां पर आते हैं, तो आपको यहां काफी सोच-समझकर स्विमिंग करनी चाहिए। 

कोवलम बीच, केरल

कोवलम बीच केरल में बेहद पॉपुलर बीच है। अक्सर लोग अपने परिवार या दोस्तों के साथ यहां आना पसंद करते हैं। लेकिन यहां आने के दौरान थोड़ा अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है। क्योंकि तेज लहरें होने की वजह से यहां पर डूबने की दुर्घटनाएं देखी गई हैं। इसलिए अगर आप इस बीच पर जाते हैं, तो वॉर्निंग साइंस को अनदेखा न करें। इसके साथ ही लाइफगार्ड इंस्ट्रक्शन को भी फॉलो करें।

डुमस बीच, गुजरात

गुजरात के डुमस बीच पर अक्सर लोग जाने से कतराते हैं। यह देश के सबसे रहस्यमयी समुद्र तटों में से एक माना जाता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हॉन्टेड बीच है। इसलिए जब लोकल लोग इस बीच पर आते हैं, तो पानी में बहुत अंदर तक नहीं जाते हैं। लोगों के मन में इस बीच को लेकर बनी धारणा इसको अनोखा और खतरनाक बनाती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *