Train on Diwali: दिवाली का त्योहार कुछ ही दिनों में आने वाला है. इसके साथ ही छठ पूजा भी आएगी. दिवाली और छठ के मौके पर लोग अपने घर भी जाते हैं ताकी त्योहार परिवार के साथ मनाया जा सके. वहीं दिवाली और छठ के मौके पर घर जाने के लिए लोग ट्रेन का भी सहारा लेते हैं. ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा और छोटी दूरी की यात्रा करना काफी आसान हो जाता है. हालांकि दिवाली के मौके पर ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है. ऐसे में लोगों को सुविधा देने के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही है. दिवाली और छठ के मौके पर वंदे भारत स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है.
वंदे भारत एक्सप्रेस
लोगों की भारी मांग के चलते रेलवे ने इस बार त्योहार पर कई स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है. इसके तहत रेलवे की ओर से 6 ट्रिप्स के लिए पूरी तरह से रिजर्व्ड पटना-नई दिल्ली स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का ऐलान किया है. वहीं इससे पहले रेलवे की ओर से दिवाली और छठ पूजा के लिए 280 से ज्यादा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया था.
स्पेशल ट्रेन का ऐलान
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना था कि त्योहारी सीजन के दौरान विशेष ट्रेनें 4480 ट्रिप्स करेंगी. वहीं स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 02252) नई दिल्ली से पटना जंक्शन तक चलेगी. यह सुबह 7:25 से शुरू होगी और उसी दिन पटना शाम 7:00 बजे पहुंचेगी. लोगों को यह स्पेशल ट्रेन 11, 14 और 16 नवंबर को मिलेगी.
ये है टाइमिंग
वहीं पटना से (ट्रेन नंबर 02251) नई दिल्ली तक वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 12, 15 और 17 नवंबर को चलेगी. ट्रेन सुबह 7:00 बजे पटना जंक्शन से रवाना होगी और उसी दिन शाम 7:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज रुकेगी. इस ट्रेन में टिकट बुकिंग का कितना किराया है इसकी जानकारी IRCTC से ली जा सकती है.