सच्चिदानंद/पटना. अगर आप सितंबर महीने में ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो टिकट बुक करने से पहले ट्रेनों की जानकारी जरूर ले लें. इस महीने सैकड़ों गाड़ियों के परिचालन में बदलाव हुआ है. इस क्रम में रेलवे प्रशासन के द्वारा यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी और ट्रेनों के सुगम परिचालन हेतु सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्हारशाह रेलखंड के माकुड़ी, सिरपुर टाउन, सिरपुर कागजनगर स्टेशनों के बीच तृतीय लाइन के कमीशनिंग हेतु एनआई काम किया जाना है.
इस कारण बिहार की राजधानी पटना से चलने वाली आठ और ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. साथ ही, दो अन्य ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि, इस तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के बाद अधिक गाड़ियों का संचालन होगा और गाड़ियों के समय पालन में भी सुधार होगा.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
– गाड़ी संख्या 22352 एसएमवीटी बेंगलूरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 25 सितंबर को परिचालन रद्द रहेगा
– गाड़ी संख्या 22351 पाटलिपुत्र-एसएमवीटी बेंगलूरू एक्सप्रेस 22 सितंबर को रद्द रहेगा
– गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमवीटी, बेंगलूरू स्पेशल 20 सितंबर को रद्द रहेगा
– गाड़ी संख्या 03246 एसएमवीटी बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल 22 सितंबर को रद्द रहेगा
– गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 20 सितंबर को रद्द रहेगा
– गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल 22 सितंबर को रद्द रहेगा
– गाड़ी संख्या 17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस 22 सितंबर को रद्द है
– गाड़ी संख्या 17322 जसीडीह-वास्को डी गामा एक्सप्रेस 25 सितंबर को रद्द रहेगा
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें
– मैसूर से 22 सितंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पेद्दपल्ली-मुदखेड जंक्शन-पिंपल खुटी-मांजरी जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी
– चेन्नई एग्मोर से 25 सितंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 12390 चेन्नई एग्मोर-गया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा-विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा-कोडरमा के रास्ते चलाई जाएगी
पुर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
– मैसूर से 15 सितंबर को चलने वाली 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी
– एसएमवीटी बेंगलूरू से 10 सितंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 22354 एसएमवीटी बेंगलूरू-पटना एक्सप्रेस 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी
.
Tags: Bihar News in hindi, Indian Railways, Local18, PATNA NEWS, Train Cancel, Train Route Divert, Travel 18
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 10:12 IST