विशाल कुमार/छपरा: रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व से चलाई जा रही दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार किया गया है. इन गाड़ियों का समय, ठहराव, मार्ग एवं अन्य सूचनाएं पूर्ववत रहेगी. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.
स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रेलवे रखेगा जारी
वाराणसी मंडल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया किरेलवे द्वारा ग्रीष्मकाल में हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व से चलाई जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि में भी विस्तार किया है. इन गाड़ियों का समय, ठहराव, मार्ग एवं अन्य सूचनायें भी पूर्ववत रहेंगी. वहीं त्योहार को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए यह बदलाव किया गया है. ताकि यात्रियों को सफर के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से ही तैयारी में जुट गई है.
छपरा-जलना साप्ताहिक विशेष गाड़ी के फेरों में हुई बढ़ोतरी
वाराणसी मंडल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या-07651 जलना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 29 नवंबर तक तथा गाड़ी संख्या-07652 छपरा-जलना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 01 दिसंबर तक 07 फेरों के लिए बढ़ाया गया है. इन गाड़ियों में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 एवं एसएलआर के 02 कोच लगाए जाएंगे. ताकि यात्रियों को किसी प्रकार का परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
इन ट्रेनों के फेरे में भी किया गया विस्तार
गाड़ी संख्या-09183 मुम्बई सेंट्रल-बनारस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 29 नवंबर तक 09 फेरों के लिए बढ़ाया गया है.
गाड़ी संख्या- 09184 बनारस-मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 01 दिसंबर तक 09 फेरों के लिए बढ़ाया गया है.
गाड़ी संख्या- 09525 ओखा-नाहरलगुन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 नवंबर तक 07 फेरों के लिए बढ़ाया गया है.
गाड़ी संख्या- 09526 नाहरलगुन-ओखा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 02 दिसंबर तक 07 फेरों के लिए बढ़ाया गया है.
गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 27 नवंबर तक 07 फेरों के ललिए बढ़ाया गया है.
गाड़ी संख्या-09418 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 नवंबर तक 07 फेरों के लिए बढ़ाया गया है.
.
Tags: Bihar News Live, Chapra news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 22:28 IST