Train Alert! दरभंगा सहित इन जगहों पर आने-जाने वाली इन ट्रेनों का बदला रूट, देखें शेड्यूल

अभिनव कुमार/दरभंगा. पूर्वाेत्तर रेलवेरीजन के यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर नहीं है. इस रीजन से गुजरने वाली कई ट्रेन के परिचालन में बदलाव आया है. CPRO वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर खंड पर स्थित बुढ़वल-सुढ़िया मऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में 15 अक्टूबर 2023 तक प्री-नॉन इंटरलॉक और 16 से 19 अक्टूबर, 2023 तक नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है.

इन ट्रेनों का बदला गया रुट
कटिहार से 13 से 18 अक्टूबर 2023 तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी. अमृतसर से 14 से 18 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या-मनकापुर के रास्ते चलायी जायेगी. बरौनी से 19 अक्टूबर 2023 तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी. नई दिल्ली से 18 अक्टूबर 2023 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

02569 दरभंगा-नई दिल्ली 
दरभंगा से 19 अक्टूबर 2023 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज -कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी. दरभंगा से 14, 17 और 18 अक्टूबर 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी- वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी. नई दिल्ली से 17 और 18 अक्टूबर 2023 को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज- बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी. दरभंगा से 11 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलायी जायेगी. अमृतसर से 13 अक्टूबर 2023 तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलायी जायेगी.

02570 नई दिल्ली-दरभंगा
नई दिल्ली से 20 अक्टूबर 2023 तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी. मुजफ्फरपुर से 16 से 18 अक्टूबर 2023 तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी.आनन्द विहार टर्मिनस से 16 से 18 अक्टूबर 2023 तक चलने वाली 12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलायी जायेगी. जम्मूतवी से 17 अक्टूबर 2023 तक चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलायी जायेगी.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *