अंकित कुमार सिंह/सीवान: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाला बिहार के सीवान रेलवे जंक्शन से होकर चलने वाली छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने निरस्त करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 13 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी. जिस वजह से उक्त ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होने वाली है.
पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य चल रहा है. वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा यार्ड रिमाडलिंग कार्य के लिये 13 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक 20 दिन तक ब्लॉक लिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, पुनर्निर्धारण, शार्ट ओरिजिनेशन, शार्ट टर्मिनेशन और नियंत्रण कर चलाने का निर्णय लिया गया है.
छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या-15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 13 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक छपरा से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी. जबकि गाड़ी संख्या-15105 और गाड़ी संख्या-15106 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस 13 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
ये ट्रेनें हुई शार्ट ओरिजिनेशन और शार्ट टर्मिनेशन
1. गाड़ी संख्या-22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 सितम्बर को छपरा के स्थान पर सीवान से चलायी जायेगी. यह गाड़ी छपरा से सीवान तक निरस्त रहेगी.
2. गाड़ी संख्या-22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा तक चलायी जायेगी.
3. गाड़ी संख्या-11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 14, 16, 18, 21, 23, 25, 26 एवं 30 सितम्बर को छपरा के स्थान पर सीवान से चलायी जायेगी. यह गाड़ी छपरा से सीवान तक निरस्त रहेगी.
4. गाड़ी संख्या-11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित मार्ग तक चलायी जायेगी.
5. जालना से 13, 20 एवं 27 सितम्बर को चलने वाली गाड़ी संख्या-07651 जालना-छपरा विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर गाजीपुर सिटी में यात्रा समाप्त करेगी. यह गाड़ी गाजीपुर सिटी से छपरा तक निरस्त रहेगी.
6. छपरा से 15, 22 एवं 29 सितम्बर को चलने वाली गाड़ी संख्या-07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर गाजीपुर सिटी से चलायी जायेगी. यह गाड़ी छपरा से गाजीपुर सिटी तक निरस्त रहेगी.
नियंत्रण कर चलाई जाएगी ये ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या-15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस ब्लॉक अवधि में आवश्यकतानुसार नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
.
Tags: Bihar News, Local18, Siwan news, Travel 18
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 20:46 IST