शिखा श्रेया/रांची. अभी तक आपने सिर्फ देश के कुछ चुनिंदा शहरों में ही विस्ताडोम कोच वाली ट्रेन को देखा होगा. जैसे शिमला, कश्मीर वैली या फिर दार्जिलिंग में, लेकिन अब यह विस्ताडोम कोच वाली ट्रेन की सौगात झारखंडवासियों को भी मिलने वाली है. 12 सितंबर से न्यू गिरिडीह-रांची इंटर एक्सप्रेस का उद्घाटन किया जाएगा. न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन से सुबह 10 बजे हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया जाएगा. फिर 12 सितंबर से इसका नियमित परिचालन शुरू होगा. यह इंटरसिटी एक्सप्रेस विस्ताडोम कोच वाली होगी. रेलवे के द्वारा ट्रेन का समय सारणी व शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
विस्टाडोम कोच की बात करें तो विस्टाडोम का मतलब होता है परिदृश्य व गुंबद आकार जैसा यानी डोम आकार की रेलगाड़ी से परिदृश्य प्राप्त करना. अधिकतर इस तरह का कोच पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगाया जाता है. झारखंड में खूबसूरत पहाड़ व जंगलों के नजारे ट्रेन से सफर करते समय देखी जाती है. वहीं, विस्टाडोम कोच से यह नजारे और भी स्पष्ट और खूबसूरत दिखाई देंगे, जिससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
कोच में मिलेगी कई सारी सुविधाएं
रेलवे की तरफ से जारी सूचना के अनुसार यह ट्रेन न्यू गिरिडीह व रांची के बीच टाटी सिल्वे, मेसरा, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, महेशपुर हाल्ट, धनवार व जमुआ स्टेशन पर रूकते हुए चलेगी. इस ट्रेन के निर्माण के पीछे का उद्देश्य है कि विस्टाडोम से यात्रा करते समय लोग सफर का पूरा आनंद ले सकें. इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिले. साथ ही, रास्ते में पढ़ने वाले मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य को महसूस कर सके.
वहीं, कोच में यात्रियों को कई सारी सुख-सुविधाएं भी मिलेंगी. इस ट्रेन में कुल 13 कोच होंगे. एक कोच में 42 से 44 यात्रियों की बैठने की व्यवस्था है. साथ ही, इस ट्रेन में आपको शानदार सीट मिलेगी जो कि 180 डिग्री पर घूम सकती है. शानदार पुशबैक होगा. आराम से यात्री अपनी मर्जी के हिसाब से कुर्सी से घूम कर सुंदर मनोरम दृश्य का आनंद ले पाएंगे. हर सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट होगा. वहीं, यात्रा की जानकारी के लिए डिस्प्ले बोर्ड में आने वाले स्टेशन व अन्य जानकारी साझा होती रहेगी.
जानें इस ट्रेन की समय सारणी
समय सारणी की बात करें तो गाड़ी संख्या 18617 रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस 13.09.2023 से रांची से 06.05 बजे शुरू होकर 06.23 बजे टाटी सिल्वे, 06.42 बजे मेसरा, 08.05 बजे बरकाकाना, 09.08 बजे हजारीबाग टाउन, 10.30 बजे कोडरमा, 11.20 बजे महेशपुर हाल्ट, 11.40 बजे धनवार, 12.03 बजे जमुआ रूकते हुए 13.00 बजे न्यू गिरिडीह पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 18618 न्यू गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस 13.09.2023 से न्यू गिरिडीह से 14.00 बजे शुरू होकर 14.30 बजे जमुआ, 14.48 बजे धनवार, 15.28 बजे महेशपुर हाल्ट, 16.30 बजे कोडरमा, 17.55 बजे हजारीबाग टाउन, 19.00 बजे बरकाकाना, 20.35 बजे मेसरा, 21.05 बजे टाटी सिल्वे स्टेशन पर रूकते हुए 21.30 बजे रांची पहुंचेगी. वर्तमान में इस ट्रेन का परिचालन टाटी सिल्वे-मेसरा-बरकाकाना के बजाय टाटी सिल्वे-मुरी-बरकाकाना के रास्ते किया जायेगा.
.
Tags: Indian Railways, Jharkhand news, Local18, Ranchi news, Train schedule, Travel 18
FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 15:51 IST