Train Alert: रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार, जानें कब तक चलेगी यह गाड़ी

शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी रांची के लोगों के लिए रेलवे की तरफ से खुशखबरी है. विशेष कर उन यात्रियों के लिए जो हैदराबाद या सिकंदराबाद अक्सर आते-जाते रहते हैं. दरअसल, यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि यात्रियों को सुविधा को देखते हुए हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अवधि में विस्तार किया गया है. इसके अलावा, दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य के चलते रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा. जिस वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) के परिचालन अवधि में विस्तार

• ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन (वाया रांची), यात्रा प्रारंभ दिनांक 02-09-2023 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 30-09-2023 तक प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी

• ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदरबाद स्पेशल ट्रेन (वाया रांची), यात्रा प्रारंभ दिनांक 05-09-2023 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 03-10-2023 तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से प्रस्थान करेगी

इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ 28-08-2023, यात्रा प्रारंभ 30-08-2023, यात्रा प्रारंभ 31-08-2023, यात्रा प्रारंभ 01-09-2023 एवं यात्रा प्रारंभ दिनांक 02-09-2023 को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर चलेगी.

ट्रेनों का आंशिक समापन व प्रारंभ

ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 29-08-2023, यात्रा प्रारंभ दिनांक 31-08-2023 एवं यात्रा प्रारंभ दिनांक 03-09-2023 का आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन तथा आंशिक प्रारंभ होगा. इन ट्रेनों का आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा.

हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन

रेलवे के द्वारा जारी की जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ 30-08-2023, यात्रा प्रारंभ 01-09-2023 एवं यात्रा प्रारंभ 02-09-2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर तीन घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी.

Tags: Indian Railways, Jharkhand news, Ranchi news, Special Train, Train schedule

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *