रिपोर्ट – मो. इकराम
धनबाद. यदि आप धनबाद रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. इस रूट से होकर चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन 4 से 11 फरवरी के बीच प्रभावित रहेगा. रेलवे इस दौरान कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है.
दरअसल, आसनसोल रेल मंडल के वर्धमान रेलवे स्टेशन पर पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने अथवा गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. रेलवे के द्वारा धनबाद रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली 17 ट्रेनों को रद्द किया गया है.
यह ट्रेनें रहेंगी रद्दः
- लालकुंआ से 04.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 12354 लालकुंआ-हावड़ा एक्सप्रेस
- हावड़ा से 06.02.2023 एवं 09.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
- ब्लैक डायमंड से 05.02.2023 एवं 08.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 22388 धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
- हावड़ा से 06.02.2023 एवं 09.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस
- जबलपुर से 04.02.2023 एवं 07.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस
- हावड़ा से 09.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
- नई दिल्ली से 10.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस
- हावड़ा से 09.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 12339 हावड़ा-धनबाद कोलफिल्ड एक्सप्रेस
- धनबाद से 10.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 12340 धनबाद-हावड़ा कोलफिल्ड एक्सप्रेस
- इंदौर से 07.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस
- हावड़ा से 09.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस
- हावड़ा से 09.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 13009 हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस
- देहरादून से 11.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 13010 देहरादून-हावड़ा दून एक्सप्रेस
- कोलकाता से 09.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- जम्मूतवी से 11.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस
- कोलकाता से 09.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस
- आगरा कैंट से 11.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 13168 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 16:15 IST