झज्जर. हरियाणा के बहादुगढ़ में दिल्ली के लिए नेशनल हाईवे के जरिये हैवी वाहनों की एंट्री रोकी गई है. इस वजह से कई इलाकों में जाम (Traffic Jam) लग गया है. दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस हाईवे (Delhi Jaipur Expressway) पर वाहनों की संख्या बढ़ने से अब जाम लग गया है.
दरअसल, मंगलवार को राजधानी दिल्ली में हैवी व्हीकल की एंट्री बंद की गई है. राजधानी दिल्ली में चल रही गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) की फाइनल रिहर्सल को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.बहादुरगढ़ के टिकरी बॉर्डर से बड़े वाहनों को दिल्ली में एंटर नहीं होने दिया जहा है और ऐसे में ट्रकों की लंबी-लंबी लाइनें यहां लग गई है. इससे आम जनता से लेकर ड्राइवर भी परेशान हैं.
बताया जा रहा है कि दिल्ली की सीमाओं से हैवी व्हीकल की एंट्री मंगलवार दोपहर 2 बजे तक बंद की गई थी. इसके अलावा, 25 जनवरी को एक बार फिर से भारी वाहनों की दिल्ली में एंट्री को रोका जाएगा. हालांकि, अब जाम कम हो गया है.
दिल्ली की सीमाओं से हैवी व्हीकल की एंट्री मंगलवार दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी.
हरियाणा पुलिस ने दिल्ली से होकर राजस्थान और अन्य दूसरे राज्यों को जाने वाले वाहन चालकों से केएमपी एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए पुलिस की चप्पे चप्पे पर पैनी नजर बनाए हुए है. बड़ी बात है कि ट्रैफिक डायवर्ट होने से अब जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर भारी जाम लग गया है.
पुलिस ने जारी की थी एडवायजरी
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर गुरुग्राम पुलिस ने एडवाइजरी जारी की थी कि 22 जनवरी रात 10 बजे से 23 जनवरी दोपहर डेढ़ बजे तक दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों पर एंट्री बैन रहेगी. लेकिन एडवाइजरी जारी करने के बावजूद भारी वाहन दिल्ली के लिए निकले, जिन्हें पुलिसने एमसीडी टोल के पास ही रोका और वापिस भेजा. इसके चलते दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया. जाम से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को है, जो अपने दफ्तरों के लिए निकले थे. दिल्ली बॉर्डर पर तैनात दिल्ली पुलिस के एएसआई नरेश की मानें तो सहरोल बॉर्डर पर मुख्य हाईवे पर जाम नहीं है, लेकिन सर्विस लेन पर जाम लगा हुआ है. इसके चलते गुरुग्राम में जाम लगा हुआ है.
.
Tags: Delhi news updates, Haryana News Today, Republic Day Celebration, Republic Day Parade
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 13:14 IST