Yash and Shah Rukh Khan: ‘केजीएफ’ स्टार यश अब अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए हैं. यश (Yash) जल्द ही गीतू मोहनदास की फिल्म ‘टॉक्सिक’ शुरू करने जा रहे हैं. लेकिन ‘टॉक्सिक’ के शुरू होने से पहले कई रिपोर्ट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं कि यश की फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का कैमियो होने वाला है. ड्रग कार्टल पर बेस्ड इस फिल्म में शाहरुख खान के कैमियो को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं. लेकिन अब इन खबरों और दावों पर फाइनली यश ने रिएक्ट कर दिया है. यश (Yash Movies) ने इसे पैन इंडिया नहीं बल्कि पैन वर्ल्ड फिल्म भी बता डाला है.
क्या यश की फिल्म में होगा शाहरुख खान का कैमियो?
दरअसल, यश (Yash Toxic The Movie) हाल ही में एक इवेंट का हिस्सा बने थे. जहां उन्होंने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया. इवेंट के दौरान एक शख्स ने यश ने पूछा कि क्या शाहरुख खान फिल्म का हिस्सा होंगे. इसपर रिएक्ट करते हुए यश ने कहा- ‘समय के साथ सबको कास्टिंग के बारे में पता लग जाएगा. हालांकि यश (Yash Films) ने सीधा-सीधा कुछ कंफर्म नहीं किया. साथ ही साथ इवेंट में यश ने फैंस से कहा कि ‘किसी भी तरह के रूमर्स पर विश्वास ना करें, जबतक वह खुद कुछ ना कहें.’
#YashBOSS clarification on SRK cameo in #ToxicTheMovie and #HanuMan Movie.
Nothing is confirmed, until he announced by himself. #YashBOSS pic.twitter.com/UnhNHSVk3n
— (@Cherryboy_1711) February 14, 2024
यश की फिल्म पर चल रहा है काम!
रिपोर्ट्स की मानें तो यश की ‘टॉक्सिक’ (Toxic Movie) के प्री-प्रोडक्शन पर तेजी से काम चल रहा है. ‘टॉक्सिक’ में शाहरुख खान की एंट्री के अलावा यश से ‘जय हनुमान’ फिल्म के बारे में भी पूछा गया. जिसपर यश ने साफ कर दिया है कि वह जय हनुमान में भगवान हनुमान का किरदार नहीं निभा रहे हैं. वहीं मालूम हो, 8 दिसंबर 2023 को यश ने अधिकारिक तौर पर एक वीडियो जारी करके अपनी फिल्म ‘टॉक्सिक’ का नाम अनाउंस किया था. इस फिल्म का डायरेक्शन नेशनल अवार्ड विनर गीतू मोहनदास कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म में यश के अपोजिट सई पल्लवी हो सकती हैं.