Top 10 Rajasthan News: लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है, अगले सप्ताह में राजस्थान की सभी सीटों पर प्रत्याशी बीजेपी और कांग्रेस घोषित कर सकते हैं. 20 मार्च को कांग्रेस दूसरी सूची जारी कर सकती है. प्रदेश की शेष बची सीटों के लिए 18–19 मार्च को कांग्रेस CEC की बैठक हो सकती है. तो वहीं बीजेपी भी 22 मार्च तक सभी प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर सकती है. 20 मार्च को बीजेपी की भी CEC की बैठक संभव है.
सीएम निवास पर बड़ी बैठक हुई. चित्तौड़गढ़ में सीपी जोशी और चंद्रभान आक्या एक जाजम पर आए. पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने इसमें अहम भूमिका निभाई. कृपलानी की मध्यस्थता के बाद सीपी जोशी और विधायक चंद्रभान आक्या एक हुए. सीएम निवास पर हुई समझौता बैठक में चंद्रभान आक्या समर्थन देने को तैयार हो गए हैं. सीएम भजनलाल के समक्ष चंद्रभान आक्या ने बिना शर्त अपना समर्थन दिया. चंद्रभान अब से पूरी तरह भाजपा का साथ देंगे. आलाकमान के निर्देशों के बाद कृपलानी दोनों की दूरियां खत्म करने में जुटे थे. वर्तमान में निंबाहेडा से श्रीचंद कृपलानी विधायक हैं.
राजस्थान सरकार के मंत्रियों के कुछ विभाग जोड़े हैं. पांच मन्त्रियों को कुछ पुराने विभागों की नई जिम्मेदारी दी गई है. उप मुख्यमन्त्री दिया कुमारी, मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा, गजेन्द्र सिंह खींवसर, मदन दिलावर, अविनाश गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है. पंचायतीराज के तहत आने वाले उनके विभागों का जिम्मा सौंपा गया है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आचार संहिता लगने से पहले रही भजनलाल सरकार ने राजनीतिक बिसात बिछा दी है. इसके लिए सीएम भजनलाल ने आधा दर्जन से बोर्ड, निगम और आयोग में ये नियुक्तियां की गई हैं. इनमें किसान आयोग, जीव जंतु कल्याण बोर्ड, सैनिक कल्याण, एससी आयोग, देवनारायण बोर्ड, माटी कला बोर्ड शामिल हैं. इन सभी नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.
राजस्थान में केंद्र सरकार के पैनल अधिवक्ताओं की नियुक्तियां हुई हैं. राजस्थान हाईकोर्ट और CAT में पैनल अधिवक्ताओं की नियुक्तियां हुई हैं. राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर और जयपुर पीठ के लिए 12 से अधिक अधिवक्ताओं की नियुक्ति हुई है.
साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत प्रदेश में लगातार कार्रवाई हो रही है.
लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है. बीजेपी बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक चुनावी मंथन कर रही है.
जेडीए ने करोड़ों रुपए खर्च कर एक्सीडेंट पॉइंट बना दिया. JDA ने B2 बायपास अंडरपास पर करोड़ों रुपए खर्च कर लोकार्पण भी करवा दिया, लेकिन अंडरपास के मुख्य द्वार पर ही टोंक रोड का U टर्न देकर एक्सीडेंट पॉइंट बना दिया. ऐसे में वाहन चालकों को खासी परेशानी साथ ही एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है.
राजस्थान के चूरू जिले के भालेरी थानांतर्गत गांव मेहरी में 28 वर्षीय विवाहिता की पति ने गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका के ताऊ ने भालेरी थाने में पति व सास के खिलाफ दहेज के लिये हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. भालेरी पुलिस ने मृतका के शव का राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया.
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की वापसी पूरी तरह से हो चुकी है. इसी के साथ मरूधरा की रेतीली भूमि में सूरज की तपन का एहसास प्रदेशवासियों को होने लगा है. साथ ही यहां दिन और रात के तापमान में अब धीरे- धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगी है. लेकिन हल्के फुल्के उतार- चढ़ाव का दौर अभी भी जारी है. राज्य का अधिकतम तापमान शनिवार को 27 से 34 डिग्री के बीच दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 9 से 21 डिग्री के बीच बना रहा. सबसे अधिक तापमान की बात की जाए तो फलोदी,बाड़मेर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री के करीब रहा.. जालौर, डूंगरपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री के पास दर्ज हुआ..जोधपुर,जैसलमेर, आबू रोड,करौली, चित्तौड़गढ़,कोटा, अंता- बांरा का अधिकतम तापमान 32 डिग्री के पास दर्ज किया गया.