Top 10 Rajasthan News: सफाई भर्ती प्रक्रिया के विरोध में सफाई व्यवस्था ठप, एक क्लिक में पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Top 10 Rajasthan News in hindi, 13 March 2024: SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार किए गए नए अभी रिमांड पर चल रहे हैं. ऐसे में आज आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं. वहीं, बजरी नीलामी पर हाईकोर्ट की रोक के बावजूद खान विभाग एमएसटीसी पोर्टल पर ऑनलाइन नीलामी कर रहा है. राजस्थान में आज क्या कुछ हो रह है, जानने के लिए पढ़िए प्रदेश की आज की 10 बड़ी खबरें-

  1. आरपीएससी सदस्य एसीबी जयपुर के रडार पर हैं. ईओ भर्ती के रिश्वत कांड मामले में कल आयोग सदस्य संगीता आर्य से पूछताछ हुई थी. वहीं, आज एक अन्य सदस्य मंजू शर्मा से पूछताछ होगी. ऐसे में एसीबी जयपुर की टीम कल से ही अजमेर में है. बताया जा रहा है कि आज किसी भी वक्त एसीबी की टीम आयोग सदस्य मंजू शर्मा के सरकारी बंगले पर पहुंच सकती है. 

     

  2. भीलवाड़ा जिले के धूलखेड़ा के समीप पेट्रोल पंप के सामने सड़क दुर्घटना में गंगापुर क्षेत्र निवासी दिव्यांग वृद्ध रामजस काबरा की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, परिजनों को सूचित करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

     

  3. JECRC इंजीनियरिंग कॉलेज में आज बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है. आज सुबह 11:30 बजे कॉलेज परिसर में डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग सेंटर के साथ ही ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन पोर्टल की भी लॉन्चिंग करेंगे. 
     

  4. सांचौर जिले में स्थित नेशनल हाईवे-68 पर सोमवार देर रात डंपर और कार में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें पिता-पुत्र सहित तीन की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर जिला कलेक्टर सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

  5. स्वायत्त शासन विभाग द्वारा निकाली गई सफाई कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया के विरोध में आज बुधवार को भी सफाई कर्मी हड़ताल रहेंगे, जिससे प्रदेश की सफाई व्यवस्था ठप रहेगी. 

  6. बजरी नीलामी पर हाईकोर्ट की रोक के बावजूद खान विभाग एमएसटीसी पोर्टल पर ऑनलाइन नीलामी कर रहा है.

  7. SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार किए गए नए आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है. ऐसे में आज भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. 

  8. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान कांग्रेस ने अपने 10 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं, जिनमें से तीन चेहरे विधानसभा चुनाव में हारे हुए हैं, तो वहीं, तीन चेहरे जीते हुए हैं. 

  9. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha chunav 2024) को लेकर कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. राजस्थान की 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.  कांग्रेस ने 3 विधायकों को लोकसभा में टिकट देकर बड़ा दांव खेला है. पढ़िए पूरी खबर-Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने 3 विधायकों को लोकसभा में टिकट देकर खेला बड़ा ‘दांव’, इस सीट पर कड़ा मुकाबला

 ये भी पढ़ें- Sirohi News: भालू का बढ़ता आतंक, महिला की मौत, ग्रामीणों में भारी दहशत

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *