Top 10 Rajasthan News 12 March 2024: राजस्थान के लिए आज 12 मार्च का दिन बेहद खास रहने वाला है. आज पीएम नरेंद्र मोदी रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण कर चुके है. वहीं, JEN पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार हर्षवर्धन से पूछताछ में कई खुलासे हुए. आरोपी ने बताया कि पिछले 15 वर्षों में कई पेपर लीक कर 500 से अधिक लोगों की सरकारी नौकरी लगा चुका है. इतना ही नहीं उसने अपने परिवार के भी 20 लोगों की सरकारी नौकरी लगवाई है. राजस्थान में आज क्या कुछ हो सकता है, जानने के लिए पढ़िए प्रदेश की आज की 10 बड़ी खबरें-
-
गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और कुख्यात लेडी डॉन अनुराधा चौधरी आज दिल्ली में सात फेरे लेने वाले हैं. दोनों की शादी के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. साथ पुलिस की कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है.
-
जयपुर से चेन्नई की स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-216 लेट हो गई है. यह फ्लाइट जयपुर से 9:30 बजे रवाना होती है, लेकिन किसी कारण की वजह से यह फ्लाइट आज सुबह 11:25 बजे तक चेन्नई के लिए रवाना हो सकेगी.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च यानी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान में रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.
-
सीकर खाटू श्याम बाबा का वार्षिक लक्खी मेला शुरू हो गया है. आज श्याम बाबा का तिलक श्रृंगार के चलते शाम 6 बजे तक मंदिर पट बंद रहेंगे. इसके बाद भक्त श्याम बाबा के दर्शन कर सकते हैं.
-
JEN पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार हर्षवर्धन से पूछताछ में कई खुलासे हुए. आरोपी ने बताया कि पिछले 15 वर्षों में कई पेपर लीक कर 500 से अधिक लोगों की सरकारी नौकरी लगा चुका है. बता दें कि आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान करोड़ों की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं.
-
राजस्थान हाई कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की ओर से पेश याचिका में त्रुटि होने के चलते याचिका को खारिज करते हुए राहत देने से इंकार कर दिया.
-
सीएए के लागू होने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अच्छा फैसला आया है.
-
श्रीडूंगरगढ़ के सुरजनसर गांव से बारात से वापस सरदारशहर के गांव रामसीसर आ रही बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 2 बच्चों सहित 24 लोग घायल हो गए.
-
माली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने के बाद राजसमंद लौट रहे लोगों की बस की पुर चौराहा के पास ट्रक से भिड़ंत हो गई. हादसे में करीब लोग 30 लोग घायल हो गए.
-
बीजेपी के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सीएए को लेकर बयान दिया है. बालमुकुंद आचार्य का कहना है कि इसे बहुत पहले ही लागू कर दिया जाना चाहिए था.
बालमुकुंद आचार्य ने कहा, “यह अच्छा फैसला है. लंबे समय से इसकी जरूरत थी. पड़ोसी देश के अल्पसंख्यकों को भारत में सम्मानपूर्वक न्याय मिलेगा. बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की घुसपैठ भी रुकेगी…”