Top 10 Rajasthan News: नहीं थम रहा सिलसिला! एक बाद एक बड़े नेता BJP में हो रहे शामिल, पढ़ें प्रदेश की बड़ी खबरें

Top 10 Rajasthan News in hindi, 16 March 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के बड़े नेताओं और मंत्रियों का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को अलवर से कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने भी कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया. आज वह बीजेपी का दामन थामेंगे. राजस्थान में आज क्या कुछ हो रहा है, जानने के लिए पढ़िए प्रदेश की आज की 10 बड़ी खबरें…

  1. रायसर के मुसाण्या भैरू मंदिर में आज लक्खी मेले का आयोजन होगा. देर रात से मंदिर में श्रद्धालुओं का आना जारी हो गया है. प्रदेश सहित हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात सहित अन्य प्रदेशों से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं. कल अष्टमी को बांकी माता मंदिर में लक्खी मेला आयोजित होगा. 
     

  2. सफाई कर्मचारियों का हड़ताल का आज पांचवा दिन है. सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण शहर के हालात बिगड़ रहे हैं. ना सड़को पर झाड़ू निकल रही ना ही हूपर पहुंच रहे. सूत्रों के अनुसार-सचिवालय में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की मौजूदगी में बैठक हुई, जिसमें संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि बैठक में सहमति बन गई है, जिसके बाद आज सफाईकर्मी हड़ताल खत्म करने का कर ऐलान कर सकते हैं. 
     

  3. गंगापुर सिटी के बाशिंदों का 28 वर्ष का इंतजार आज खत्म होगा. बहुप्रतीक्षित दौसा-गंगापुर सिटी यात्री रेल सेवा आज शुरू होगी. सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जसकौर मीणा इसका शुभारंभ करेंगे. लालसोट, मंडावरी, बामनवास नपा क्षेत्र 94.65 किमी रेल लाइन से जोड़े गए. अजमेर-जयपुर डेमू रेल सेवा का विस्तार किया गया. रेलखंड में एक सुरंग, 19 अंडरपास,10 बड़े पुल, 32 छोटे पुल व 11 स्टेशन बनाई गई है.
     

  4. लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कार्मिक विभाग ने दो RAS अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. बृज मोहन बैरवा-अतिरिक्त संभागीय आयुक्त कोटा और नरेश बुनकर-ADM राजसमंद के तबादले हुए हैं. 

  5. अलवर से दो बार सांसद रहे वरिष्ठ नेता डॉ. करण सिंह यादव ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद करण सिंह यादव का बयान भी आया. करण सिंह यादव ने कहा कि चुनाव में हम भूपेंद्र यादव को जीतकर ले आएंगे. बता दें कि आज अलवर के पूर्व सांसद करण सिंह यादव बीजेपी ज्वाइन करेंगे. 

  6. आज होने वाले RAS एसोसिएशन के चुनाव स्थगित हो गए हैं. लोकसभा चुनाव की तैयारियों और RAS अफसरों की मांग के चलते स्थगित किया गया है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद ही एसोसिएशन को नया अध्यक्ष मिलेगा. 

  7. जल योजनाओं का अध्ययन करने आज जल संसाधन विभाग और जलदाय विभाग के 13 अफसर डेनमार्क जाएंगे. 

​ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: तबादले पर तबादला… SP सुरेंद्र सिंह का 3 दिन में 2 बार हुआ ट्रांसफर, यहां पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

अपडेट हो रहा है…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *