Tokyo Olympics: नोवाक जोकोविच ने स्‍टैंड में, नेट पर और फोटोग्राफर्स पर फेंका रैकेट,देखें Video

टोक्‍यो. दुनिया के शीर्ष रैंकिंग वाले टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ‘गोल्डन स्लैम’ को पूरा करने के सपने के साथ ओलंपिक में भाग लेने आए थे, लेकिन कांस्य पदक मुकाबले को गंवाने के बाद वह टोक्यो से खाली हाथ लौटेंगे. सर्बिया के इस खिलाड़ी को कांस्य पदक मुकाबले में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्टा ने 6-4, 7-6 , 6-3 से शिकस्त दी. मैच के दौरान जोकोविच ने कई बार आपा खोया और रैकेट पर अपना गुस्सा निकाला.

जोकोविच को 24 घंटे से कम समय में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा. ओलंपिक के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में शुक्रवार को अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जोकोविच को हराकर ‘गोल्डन स्लैम’ पूरा करने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बनने के उनके सपने को तोड़ दिया था. उन्हें इसके बाद मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा था. एक ही साल में चारों ग्रैंड स्लैम के साथ ओलंपिक स्वर्ण जीतने को गोल्डन स्लैम कहते है. स्टेफी ग्राफ (1988) इस उपलब्धि को हासिल करने वाली इकलौती टेनिस खिलाड़ी हैं.



जोकोविच की निराशा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने दूसरे सेट में मैच प्वाइंट बचाने के बाद तीसरे सेट की लंबी रैली के दौरान बुस्टा के शॉट को रोकने में नाकाम रहने के बाद अपने रैकेट को स्टैंड की ओर फेंक दिया. इसके दो गेम के बाद जब बुस्टा ने उनकी सर्विस तोड़ी तो एक बार फिर उन्होंने अपने रैकेट से नेट पर प्रहार कर दिया. उन्होंने इसके बाद रैकेट उठाकर फोटोग्राफरों की ओर उछाल दिया.

बुस्टा ने की थी अंपायर से पेनल्टी अंक की मांग 

चेयर अंपायर ने नेट पर रैकेट फेंकने के बाद जोकोविच को चेतावनी भी दी, लेकिन बुस्टा ने अंपायर से पेनल्टी अंक की मांग की, क्योंकि रैकेट पर गुस्सा निकालने का यह दूसरा मामला था. अंपायर ने हालांकि पहली घटना बाद जोकोविच को चेतावनी नहीं दी थी.

यह भी पढ़ें :

सहवाग की फैन कमलप्रीत कौर क्रिकेट में भी आजमाना चाहती हैं हाथ, ओलंपिक में इतिहास रचने की दहलीज पर

Tokyo Olympics : थॉम्पसन-हेरा ने 100 मीटर फर्राटा दौड़ में तोड़ा ओलंपिक रिकॉर्ड, जमैका ने ही जीते तीनों मेडल

जोकोविच और निना स्टोजानोविच की मिश्रित युगल जोड़ी को शुक्रवार को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उन्हें कांस्य पदक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की एश बार्टी और जॉन पीर्स की मिश्रित युगल जोड़ी से भिड़ना था, लेकिन बायें कंधे में चोट का हवाला देते हुए वह इस मैच से हट गये. मिश्रित युगल का कांस्य पदक ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को मिल गया. जोकोविच ओलंपिक में अब तब सिर्फ एक पदक जीत सके है. उन्होंने बीजिंग (2008) में कांस्य पदक जीता था.

Tags: Novak Djokovic, Sports news, Tennis, Tokyo 2020, Tokyo Olympics, Tokyo Olympics 2020



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *