हरिकांत शर्मा/आगरा: लंबे वक्त से सलमान खान के फैंस को भाईजान की मूवी का इंतजार था. फैंस का इंतजार खत्म हुआ. भाईजान ने “टाइगर 3” के जरिए अपने फैंस को दिवाली गिफ्ट दिया है. टाइगर मूवी का ट्रेलर लांच होने से ही सलमान खान के फैंस को पता लग गया कि इस बार टाइगर 3 में 3 गुना एक्शन है. यही वजह है कि मूवी रिलीज होने से पहले ही टाइगर 3 की लाखों में टिकट एडवांस में बुक हो गई. 12 नवंबर यानि कि रविवार को ये मूवी सिनेमाघर में रिलीज हुई है. फैंस में फिल्म को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है.
आगरा के अधिकतर सिनेमा घरों में टाइगर 3 का पहला शो हाउस फुल रहा. मूवी देखकर लौट रहे दर्शकों ने सलमान खान की एंट्री की खूब तारीफ की. इसके साथ ही उन्हें सलमान से ज्यादा शाहरुख की कैमियो एंट्री धमाकेदार लगी. दर्शकों का कहना है कि लंबे अरसे के बाद दोनों किंग खान बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आए हैं. दोनों एक्ट्रेस ने अपने दर्शकों को दिवाली पर तोहफा दिया है. दर्शकों को टाइगर 3 ब्लॉकबस्टर साबित होगी. मूवी में एक्शन लाजवाब है. दर्शकों को मूवी देख कर मजा आ गया तो वही नंबर की बात की जाए तो कई लोगों ने इस मामले में नंबरों की झड़ी लगा दी. उन्होंने 10 में से 10 नंबर मूवी को दिए.
इतनी हुई एडवांस बुकिंग
पहले दिन के लिए ‘टाइगर 3’ की धड़ल्ले से बुकिंग फैंस कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक अपने ओपनिंग डे के लिए फिल्म के 6 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. इसकी कमाई लगभग 16.52 करोड़ रुपये बन रही है. ये आंकड़ा फिल्म के हिंदी, तमिल और तेलुगू वर्जन को मिलाकर हुई बुकिंग का है. माना जा रहा है कि ‘टाइगर 3’ ब्लॉकबस्टर मूवी साबित होगी. लोगों को सलमान खान का काम बेहद पसंद आया है. इस मूवी में सलमान खान ,कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य किरदार में है.
.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 13:33 IST