नई दिल्ली:
Tiger 3 Advance Booking: टाइगर-जोया, टाइगर 3 के साथ वापस आ गए है और इस बार वह दिवाली 2023 को धमाकेदार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं सिनेमाघरों में सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इसका अंदाजा टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें केवल 24 घंटे में 35 हजार से ज्यादा की टिकट की बिक्री फिल्म ने कर ली है. इसे देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि टाइगर 3 शाहरुख खान की पठान और जवान के रिकॉर्ड भी तोड़ देगी और पहले ही दिन बंपर कमाई अपने नाम की है.
यह भी पढ़ें
खबरों की मानें तो टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की है. सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म ने 24 घंटे भी नहीं हुए कि अब तक 40,000 से ज्यादा की टिकट बेच दी है. गौरतलब है कि ब्रह्मास्त्र ने 30 घंटों में 30,000 टिकट बेचे थे.
#Xclusiv… ‘TIGER 3′ ZABARDAST START…
⭐️ #PVRInox: 7,500 tickets [Sun] sold
⭐️ #Delite – #Delhi: 2,800 tickets
⭐️ #Prasads – #Hyderabad: 1,470 [Sun]
⭐️ Other properties in #Hyderabad turn #Orange within hours [Sun]Imagine, full-fledged advance bookings are yet to start, but… pic.twitter.com/JX6GFuuxbP
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 4, 2023
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार, टाइगर 3′ ने ज़बरदस्त की शुरुआत की है. PVRInox में 7,500 टिकटें बिकीं, डिलाइट दिल्ली में 2,800 टिकट, प्रसाद, हैदराबाद में 1,470 बिकी है. हैदराबाद में अन्य संपत्तियां कुछ ही घंटों में ऑरेंजहो गईं. कल्पना कीजिए, पूरी एडवांस बुकिंग अभी शुरू भी नहीं हुई है, लेकिन सलमान का क्रेज साफ तौर पर दिख रहा है. वहीं बुक माय शो के आंकड़ों की मानें तो टाइगर 3 ने पिछले 24 घंटों में 36.69K टिकट बुक किए हैं, जो कि ब्लॉकबस्टर है.