Thriller Web Series: गैंगस्टर लाइफ पर बनीं ये 5 घातक वेब सीरीज, मिलेगा मनोरंजन का पूरा मजा

नई दिल्ली:

Crime Thriller Web Series: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज का बोलबाला है. फिल्मों से हटके दर्शक अब ओटीटी पर वेब सीरीज का आनंद ले रहे हैं. ऐसे कई प्लेटफॉर्म हैं जहां क्राइम, रोमांस, कॉलेज लाइफ, फैमिली से लेकर गैंगस्टर टाइम की डार्क वेब सीरीज मौजूद हैं. अगर आप भी किसी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज का मजा लेना चाहते हैं तो हम आपको ओटीटी पर टॉप 5 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज की लिस्ट बता रहे हैं. 

मिर्जापुर (Mirzapur)
‘मिर्जापुर’ सीरीज हिंदी में बनी सबसे पॉपुलर और सुपरहिट वेब सीरीज है. ये गैंगस्टर, गैंगवॉर रंगदारी पर आधारित है जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. इस सीरीज के अब तक दोनों सीजन हिट रहे हैं. जल्द ही ‘मिर्जापुर 3’ भी आने वाली है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- The Kashmir Files को नहीं मिला एक भी अवॉर्ड…तो फिल्म फेयर पर फूटा अनुपम खेर का गुस्सा

सैक्रेड गेम्स (Sacred Games)
नावजुद्दीन सिद्दीकी की सैक्रेड गेम्स काफी विवादित सीरीज रही है. गायतोंडे नाम के गैंगस्टर पर बनी इस सीरीज के बोल्ड कंटेट ने दर्शकों का धघ्यान खींचा था. सीरीज में कुबरा सैत और सैफ अली खान भी अहम रोल में हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

‘दहनम’ (Dahanam)
राम गोपाल वर्मा की दहनम सीरीज सच्ची नक्सली घटना पर आधारित है. सीरीज में आने वाले ट्विस्ट और क्राइम आपको रोंगटे खड़े करने वाले हैं.  इसे आप एकदम मुफ्त MX प्लेयर पर देखे सकते हैं.

शिकारी (Shikaari)
एक्शन और क्राइम से भरपूर ‘शिकारी’ वेब सीरीज को देख आपको होश उड़ जाएंगे. इसमें रोमांच, एक्शन ड्रामा कूट-कूटकर भरा गया है. थ्रिलर की वजह से ये दर्शकों को काफी पसंद आई है जिसकी वजह से इसके अब तक दो सीजन आ चुके हैं. आप इसे ‘चौपाल ओरिजिनल’ प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. 

भौकाल (Bhaukaal 2)
ये टीवी एक्टर मोहित रैना की सबसे पॉपुलर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है. इसकी कहानी यूपी के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे IPS अफसर नवनीत सिकेरा पर आधारित बताई जाती है. गैंगस्टर्स और पुलिस अफसर के बीच तीखी मुठभेड़ को दर्शाती ये फिल्म वाकई थ्रिल से भरी हुई है. इसके दोनों सीजन आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. 

मर्डर इन ए कॉर्टरूम (Murder In A Courtroom)
इस वेब सीरीज की कहानी सच्ची घटना पर आधारित बताई जाती है. सीरीज टॉप 5 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *