The Great Indian Family Box Office Collection Day 2: ‘जवान’ के आगे नहीं टिक पाई ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’

The Great Indian Family Box Office Collection Day 2: अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस को विक्की की इस फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे है कि विक्की कौशल की ये फिल्म दूसरे दिन कितना कलेक्शन कर सकती है। चलिए जान लेते हैं…

दूसरे दिन इतनी कमाई कर सकती है The Great Indian Family

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फ़ैमिली’ अपने रिलीज के दूसरे दिन भारत में 1.70 करोड़ की कमाई कर सकती है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकडे़ हैं ऑफिशियल नंबर आने में इनमे थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। साथ ही मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड की वजह से अच्छी खासी कमाई कर सकती है।

यह भी पढ़ें- Parineeti-Raghav Wedding Live: परिणीति-राघव की शादी में पहुंचे VIP गेस्ट, CM केजरीवाल-भगवंत मान एयरपोर्ट पर दिखे

‘जवान’ से ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ की टक्कर 

बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ की टक्कर किंग खान की फिल्म ‘जवान’ से है। ऐसे में विक्की की फिल्म को कमाई के लिए काफी हाथ-पैर मारने होंगे। फैंस को फिल्म का इंतजार तो था पर किंग खान के आगे ये फिल्म कितना कमाल करेगी ये देखने वाली बात होगी?

फिल्म का टोटल कलेक्शन

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ‘जवान’ भी पैर जमाए हुए है। इस बीच देखने वाली बात होगी कि विक्की कौशल की ये फैमिली ड्रामा फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है। हालांकि अगर sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 3.10 है।

‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ की स्टारकास्ट

बता दें कि विक्की कौशल की इस फिल्म को विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है। साथ ही अगर फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा मानुषी छिल्लर, यशपाल शर्मा, कुमुद मिश्रा, वेदांत सिन्हा, मनोज पाहवा, सृष्टि दीक्षित नजर आ रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *