
बनारस बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पदाधिकारी
– फोटो : संवाद
विस्तार
अधिवक्ताओं के 182 वर्ष पुराने संगठन दी बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का परिणाम शनिवार को शाम घोषित किया गया। 5041 अधिवक्ताओं के संगठन दी बनारस बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष 1567 मत पाकर अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह चुने गए हैं। अध्यक्ष पद पर दूसरे स्थान पर 1030 मत पाकर अधिवक्ता सतीश कुमार तिवारी रहे।
महामंत्री के पद पर 1672 मत पाकर अधिवक्ता कमलेश सिंह यादव निर्वाचित हुए हैं। महामंत्री पद पर दूसरे स्थान पर 1395 मत पाकर अधिवक्ता शशांक कुमार रहे। चुनाव परिणाम घोषित होते ही विजयी प्रत्याशियों को साथी अधिवक्ताओं ने फूल-मालाओं से लाद दिया। कचहरी परिसर में जश्न का माहौल रहा। बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम की घोषणा एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अशफाक अहमद ने की।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर 1105 मत पाकर अधिवक्ता राजेश कुमार श्रीवास्तव निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर 1456 मत पाकर अधिवक्ता स्वतंत्र कुमार और कोषाध्यक्ष के पद पर अधिवक्ता विनय कुमार जायसवाल 1521 मत पाकर निर्वाचित हुए। संयुक्त सचिव (प्रशासन) के पद पर 1772 मत पाकर मयंक मित्र और संयुक्त सचिव (प्रशासन व पुस्तकालय) के पद पर 1996 मत पाकर पंकज कुमार बाजपेयी निर्वाचित हुए। आय-व्यय निरीक्षक के पद पर अमिताभ सिंह निर्विरोध चुने गए।
प्रबंध समिति के 15 वर्ष से अधिक की वकालत के अनुभव के छह पद पर अधिवक्ता अवनीश कुमार सिंह, मिलिंद श्रीवास्तव,
प्रतीष कुमार राय, प्रवीण कुमार मिश्र, संतोष कुमार सिंह और सुशील कुमार तिवारी चुने गए। प्रबंध समिति के 15 वर्ष से कम के वकालत के अनुभव के छह पद पर अधिवक्ता एहतेशामुददीन, आनंद प्रकाश उपाध्याय, आशीष शक्ति कुमार तिवारी, दीपक कुमार चौरसिया, संजय कुमार वर्मा और सुरेंद्र कुमार निर्विरोध चुने गए। चुनाव संपन्न कराने वाली एल्डर्स कमेटी में अधिवक्ता क्षत्रधारी सिंह, राधेमोहन त्रिपाठी, अवधेश कुशवाहा, धमेंद्र नाथ शर्मा गुड्डू के अलावा अंशुमान त्रिपाठी और अजय बरनवाल समेत 50 वकीलों की टीम शामिल रही।
पर्यवेक्षकों की टीम में अधिवक्ता दीनीनाथ सिंह, राधेश्याम चौबे, सौरभ कुमार श्रीवास्तव और ओम कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे।
बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष-महामंत्री का कोट
युवा अधिवक्ताओं की इच्छा और आकांक्षा के अनुरूप बार एसोसिएशन का कामकाज संचालित होगा। भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के साथ ही ईमानदारी से काम किया जाएगा। कचहरी की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। – अवधेश कुमार सिंह, अध्यक्ष।
अधिवक्ता साथियों के लिए सदैव उपलब्ध रहूंगा। अधिवक्ताओं के सम्मान से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। बार और बेंच से समन्वय बनाकर कचहरी के विकास के लिए काम करूंगा। – कमलेश सिंह यादव, महामंत्री।