The Archies के कलाकारों की Javed Akhtar ने की जमकर तारीफ, 7 December को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

javed akhtar

ANI

अख्तर ने कहा, ‘‘वे बहुत अच्छे हैं। वे वाकई प्रतिभाशाली बच्चे हैं और उनमें बहुत आत्मविश्वास है। पहले कलाकार धीरे-धीरे सीखते थे और अपना मुकाम हासिल करते थे लेकिन ये बच्चे पूरी तैयारी से आए लगते हैं।’’ अख्तर ने इस फिल्म के लिए भी गीत लिखे हैं।

नयी दिल्ली। फिल्म ‘द आर्चीज’ अपने सभी मुख्य कलाकारों के नये, और बड़ी फिल्मी हस्तियों के परिवारों से उनके ताल्लुक रखने को लेकर इन दिनों चर्चा में है। इसका निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैं और उनके गीतकार पिता जावेद अख्तर के मुताबिक ये नवोदित कलाकार बहुत प्रतिभाशाली हैं। इस फिल्म के जरिये अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अपने अभिनय करियर की शुरूआत कर रहे हैं। इनके अलावा, फिल्म में मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंदा की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं।

अख्तर ने जोया की नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस फिल्म में नजर आने इन नवोदित कलाकारों के बारे में कहा कि यह विश्वास कर पाना मुश्किल है कि वे पहली बार कैमरे का सामना कर रहे हैं। अख्तर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘वे बहुत अच्छे हैं। वे वाकई प्रतिभाशाली बच्चे हैं और उनमें बहुत आत्मविश्वास है। पहले कलाकार धीरे-धीरे सीखते थे और अपना मुकाम हासिल करते थे लेकिन ये बच्चे पूरी तैयारी से आए लगते हैं।’’ अख्तर ने इस फिल्म के लिए भी गीत लिखे हैं।

बच्चन की तीसरी पीढ़ी और शाहरुख तथा कपूर की दूसरी पीढ़ी के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगस्त्य, सुहाना और खुशी तीनों में फिल्म को बड़ी हिट बनाने की क्षमता है। बेटी जोया और बेटे फरहान अख्तर के साथ अक्सर काम करने वाले जावेद अख्तर ने कहा कि नयी फिल्म के लिए गीत लिखने की अपनी चुनौतियां होती हैं। फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय (शंकर महादेवन, एहसान नूरानी और लॉय मेंडोनसा) ने तैयार किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *