Tesla आखिरकार इंडिया में आ ही गई!, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

Tesla car: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने टेस्ला को लेकर बड़ा बयान दिया है।अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि, इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला इंक ने साल 2023 के अंत तक इंडिया से 1.9 अरब डॉलर के ऑटोमोबाइल पार्ट्स खरीदने की प्लानिंग की है।

आयात करीब दोगुना होगा

दरअसल, बुधवार को ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एसीएमए) का वार्षिक सम्मेलन था। इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे। सम्मेलन में वक्तव्य देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, साल 2022 में टेस्ला द्वारा भारत से आयात किए गए 1 बिलियन डॉलर के ऑटो पार्ट्स की तुलना में आने वाले दिनों में आयात करीब दोगुना होगा।

इलेक्ट्रिक कंपोनेंट खरीदे जाएंगे

केंद्रीय मंत्री ने आगे स्पष्ट करते हुए कहा कि पिछले साल टेस्ला ने इंडिया से एक अरब डॉलर के कंपोनेंट खरीदे थे। उन्होंने कहा कि अब कंपनी का लक्ष्य 1.7 से लेकर 1.9 अरब डॉलर तक के कंपोनेंट खरीदने की है। मंत्री ने आगे कहा कि उन्हें विश्‍वास है कि इलेक्ट्रिक वाहन ही भविष्य हैं, जिन्हें “हमें आकर्षित करने का प्रयास करना चाहिए”।

नई ईवी नीति पर काम हो रहा है

बता दें इससे पहले यह बात सामने आई थी कि टेस्ला इंडिया में ऑटो पार्ट्स व इलेक्ट्रॉनिक्स सीरीज को भारत में लाने की संभावनाओं पर काम कर रही है। इसके अलावा जानकारी के अनुसार सरकार इंडिया में विदेशी ईवी निर्माताओं को आकर्षित करने पर काम कर रही है। जिसके लिए नई ईवी नीति पर काम हो रहा है।

– विज्ञापन –

टेस्ला कार में चार बैटरी पैक 

टेस्ला नए प्लांट के साथ-साथ कंपोनेंट्स में निवेश के साथ भारत में एंट्री कर रहा है। कार लवर्स टेस्ला की कारों का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। बता दें Tesla Model 3 70 लाख से 90 लाख रुपये में आती है। इसमें अलग-अलग चार 54 kWh, 62 kWh, 75 kWh, और 82 kWh बैटरी पैक मिलते हैं।

रियर बंपर माउंटेड रिफलेक्टर

टेस्ला 3 कार एक बार फुल चार्ज होने पर अलग-अलग वेरिएंट में 354 kms से 523 kms तक की फुल रेंज देती है। Tesla Model 3 में sweptback LED हेडलैंप, LED टेललाइट, 18 इंच के अलॉय व्हील, A-पीलर माउंटेड ORVMs और रियर बंपर माउंटेड रिफलेक्टर मिलते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *