भारतीय सेना (Indian Army) में सैन्य अधिकारी बनने का सुनहरा अवसर है. इसके लिए टेरिटोरियल आर्मी में अधिकारी के पदों (Indian Army Recruitment 2022) पर आवेदन का आखिरी दिन कल है.

Indian Army Recruitment 2022 (Photo Credit: social media )
नई दिल्ली:
भारतीय सेना (Indian Army) में सैन्य अधिकारी बनने का सुनहरा अवसर है. इसके लिए टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) में अधिकारी के पदों (Indian Army Recruitment 2022) पर आवेदन का आखिरी दिन कल है. योग्य उम्मीदवार जो अब तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं कर सके हैं, वे Territorial Army की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. jointerritorialarmy.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई तय की गई है.
उम्मीदवार सीधे लिंक पर जा सकते हैं
www.jointerritorialarmy.gov.in के जरिए इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इसेक साथ ही लिंक Territorial Army Recruitment 2022 Notification PDF पर भी क्लिक कर आफिशियल नोटिफिकेशन (Indian Army Recruitment 2022) देख सकते हैं. इस प्रक्रिया के जरिए 13 पद भरे जाएंगे.
अहम तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कब से हुई शुरू: 1 जुलाई, 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जुलाई, 2022
योग्यता मानदंड
मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अनिवार्य हो.
आयुसीमा
कैंडिडेट की आयुसीमा 18 से 42 वर्ष तक होनी अनिवार्य है. उम्मीदवार को हर तरह से शारीरिक और मेडिकल रूप से फिट रहना चाहिए.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200/- रुपये का भुगतान जरूरी है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के साथ साक्षात्कार के आधार होगा.
First Published : 29 Jul 2022, 12:39:42 PM