शाश्वत सिंह/झांसी. इनकम टैक्स एक ऐसा शब्द है जो हर उस व्यक्ति के मन में हमेशा गूंजता रहता है जो पैसे कमाता है और टैक्स के दायरे में आता है. टैक्स भरने वाले लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं. लोग टैक्स भरते समय कई प्रकार की गलतियां भी कर देते हैं. इससे टैक्स रिबेट मिलने में समस्या आती है. लोग अक्सर इन सवालों का जवाब ढूंढता रहते हैं. ऐसे ही सब सवालों के जवाब देने के लिए इनकम टैक्स विभाग एक अनोखा कार्यक्रम करने जा रहा है.
इनकम टैक्स विभाग द्वारा देशभर के कुछ चुनिंदा शहरों में टैक्स पेयर हब (Tax Payer Hub) बनाया जायेगा. उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो शहरों में यह हब बनाया जायेगा. इनमें से एक शहर झांसी है. झांसी के अटल एकता पार्क में 2 नवंबर से 4 नवंबर तक यह हब बनाया जायेगा. यहां इनकम टैक्स से जुड़े सभी सवालों का जवाब एक्सपर्ट द्वारा दिया जाएगा. यहां हर किसी को व्यक्तिगत स्तर पर उसके सवालों का जवाब दिया जाएगा.
हर सवाल का मिलेगा जवाब
इनकम टैक्स विभाग के शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस हब का उद्देश्य लोगों को टैक्स और टैक्स बचत से जुड़ी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है. इसके साथ ही वह युवा जो नए करदाता बने हैं उन्हें इनकम टैक्स के बारे में जागरूक करने और टैक्स के महत्व को समझाने के लिए यह हब लगाया जा रहा है. सुबह 9 से लेकर शाम 6 बजे तक यह हब लगाया जाएगा. इन दो दिनों में अटल एकता पार्क में प्रवेश और पार्किंग निशुल्क रहेंगे.
.
FIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 20:57 IST