TATA मोटर्स में जॉब का सुनहरा मौका! 500 सीट के लिए बिहार में यहां होगी भर्ती..

गौरव सिंह/भोजपुर. बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार के आरा में बड़े स्तर पर आईटीआई पास छात्रों को नौकरी के लिए जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में 500 सीट पर बहाली होगी. इसके लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संपर्क कर सकते हैं. यह जॉब कैंप 19 जनवरी शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धनुपरा में आयोजन किया जाएगा. इस कैंप की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी नूर हसन ने दी है.

जॉब कैंप जिला नियोजनालय की तरफ से लगाया जा रहा है. इस कैंप में निजी कंपनी Tata Motors Passenger Vehicle Ltd में ITI अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार कैंपस में चयन करेगी. जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि वो सभी प्रकार के जरूरी डॉक्यूमेंट साथ लाएं. एक भी डॉक्यूमेंट की कमी रही तो अभ्यर्थी कैम्पस में नहीं बैठ पाएंगे. Tata Motors Passenger Vehicle Ltd कंपनी की ओर से आयोजित इस कैंप में पूरे बिहार के लिए बहाली की जाएगी.

इन दस्तावेज की होगी जरूरत
इस कैंप में 18 से 25 साल तक के पुरुष और महिला आईटीआई अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस के पद के लिए युवा-युवतियां को रोजगार मिलेगा. इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को रिज्यूम, सर्टिफिकेट, सभी सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज का फोटो, एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ सभी पत्र की मूल कॉपी जरूरी है.

यह भी पढ़ें- बिहार में किराए पर मिल रहे बैंक अकाउंट, एक खाते की कीमत 5 हजार, साइबर ठग के चंगुल में फंसा युवक गिरफ्तार

मिलेगी इतनी सैलरी
जॉब में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को 8500 से 12 हजार तक वेतन दिया जाएगा. जिला नियोजन कार्यालय से प्रेस रिलीज जारी करते हुए जॉब कैंप की जानकारी दी गई है. पत्र में ये भी लिखा गया है कि नियोजन की शर्तें कम्पनी के द्वारा मान्य होगी. इसमें जिला प्रशासन का सहयोग नहीं रहेगा.

500 पदों के लिए कैंपस सलेक्शन
देश की सबसे बड़े कंपनियों में शुमार Tata Motors Passenger Vehicle Ltd में 500 पदों के लिए कैंपस सेलेक्शन किया जाएगा. जिसमें अप्रेंटिस पद के लिए ITI पास अभ्यर्थियों का चयन होगा. कैंपस में बैठने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता ITI Pass और Appearing Trainees होना चाहिए.

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Job and career, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *