Tamil Nadu Petroproducts Ltd का तीसरी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 2.44 करोड़ रुपये

Tamil Nadu Petroproducts Ltd

प्रतिरूप फोटो

Official website

पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 25.23 करोड़ रुपये था। तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स लिमिटेड एएम इंटरनेशनल-सिंगापुर का हिस्सा है।

चेन्नई। पेट्रो रसायन विनिर्माण कंपनी तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 2.44 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को इस अवधि में चक्रवात के कारण कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिससे उसके संयंत्र तथा मशीनरी को भी नुकसान हुआ था। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 25.23 करोड़ रुपये था। तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स लिमिटेड एएम इंटरनेशनल-सिंगापुर का हिस्सा है। वहीं अप्रैल-दिसंबर अवधि में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 31.82 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 79.40 करोड़ रुपये था। 

टीपीएल के वाइस चेयरमैन ने कहा, ‘‘ तीसरी तिमाही में हमें चक्रवात के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिससे हमारी विनिर्माण सुविधाओं में व्यवधान आया और संयंत्र तथा मशीनरी को नुकसान हुआ। इसके बावजूद हमने अपने परिचालन को सफलतापूर्वक बहाल कर लिया है, जिससे वितरण कार्यक्रम में व्यवधान कम हुआ है।’’ एएम इंटरनेशनल के संस्थापक एवं चेयरमैन मुथैया ने कहा, ‘‘ हालांकि हमारे वित्तीय परिणाम प्रभावित हुए, फिर भी इस प्राकृतिक आपदा के दौरान स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर मैं टीपीएल के दल की सराहना करता हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *