‘T20 World Cup 2024 कप खेलना चाहते हैं KL Rahul तो IPL में नंबर-4 पर करनी होगी बैटिंग…’, पूर्व क्रिकेटर का बयान

नई दिल्ली:

Aakash Chopra On KL Rahul : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. दुनिया की सबसे बड़ी लीग का 22 मार्च से आगाज हो सकता है. हालांकि अभी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है. वहीं आईपीएल के ठीक बाद जून में T20 World Cup 2024 का आगाज होना है. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है तो फिर आईपीएल में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करनी होगी. उन्होंने कहा कि अगर केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं तो लखनऊ सुपर जाएंट्स को कोई नुकसान नहीं होगा.

‘LSG के पास काफी सारे विकल्प’

आकाश चोपड़ा ने कहा कि आप केएल राहुल को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते देख सकते हैं, अगर वह वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, तो उन्हें शायद नंबर 4 पर बैटिंग करनी होगी. इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए दीपक हुडा, आयुष बदोनी और प्रेरक मांकड़ को नंबर-3 पर मौका मिल सकता है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास काफी सारे विकल्प हैं जो आपकी बैटिंग को मजबूत बनाएगा. वहीं टीम ने वदत्त पड्डिकल को अपने साथ जोड़ा है. दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने राजस्थान रॉयल्स से देवदत्त पड्डिकल को ट्रेड किया था. 

यह भी पढ़ें: ‘दोबारा बैटिंग के लिए नहीं आना चाहिए था…’ रोहित के सुपर ओवर विवाद पर क्या बोल गए डिविलियर्स

IPL 2024 में ये होगी LSG की मजबूती 

IPL 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स एक मजबूत टीम के रूप में नजर आएगी. टीम में कप्तान राहुल से लेकर निकोलस पूरन और मार्कस स्टोयनिस तक शानदार बल्लेबाज हैं. इसके अलावा कृणाल पांड्या से लेकर अमित मिश्रा तक टीम की स्पिन डिपार्टमेंट संभालने में सक्षम हैं. ऐसे में आईपीएल 2024 में lucknow Super Giants एक शानदार टीम होगी और ट्रॉफी जीतने की दावेदार बनेगी.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli : हैदराबाद में टीम का साथ छोड़ अचानक घर लौटे विराट कोहली, ये है बड़ी वजह

लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम-

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली और मोहम्मद अरशद खान.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *