Surya Gochar: अगले एक महीने तक इन 4 राशियों पर बरसेगी सूर्य की कृपा! पद-प्रतिष्ठा और धन का होगा लाभ

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: नौ ग्रहों में सूर्य देव को राजा कहा जाता है. कहते है जिस किसी पर सूर्य देव की कृपा हो जाए उसे पद, प्रतिष्ठा और धन की कमी नहीं रहती है. ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य देव शनिवार (16 दिसम्बर) से राशि परिवर्तन कर रहें है. इनके राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. हिन्दू पंचाग के अनुसार,16 दिसम्बर 2023 को सूर्य वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश कर रहें है.पूरे एक महीने तक सूर्य याबी धनु राशि में ही गोचर करेंगे.

काशी के शनि उपासक और जाने माने ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि सूर्य के राशि परिवर्तन से  इन 4  राशि वालों को विशेष लाभ होगा. आइए जानते है वो कौन-कौन से राशि हैं जिनपर सूर्य देव की कृपा पूरे एक महीने तक बरसेगी.

  • मेष राशि: सूर्य का राशि परिवर्तन मेष राशि वालों के काफी अच्छा होगा. इन सभी जातकों को नौकरी पेशा के साथ व्यवसाय में तरक्की के योग है. इसके अलावा समाज में इन राशि के जातकों की पद और प्रतिष्ठा भी बढ़ेगा.
  • सिंह राशि:धनु संक्रांति सिंह राशि के लोगों को आत्मविश्वास से भर देगा. इन्हें नौकरी में नए रास्ते मिलेंगे. इसके अलावा जो लोग लम्बे समय से रोजगार की तलाश में है उन्हें भी अच्छा रोजगार का साधन मिलेगा.
  • तुला राशि:तुला राशि वालो के लिए 16 दिसम्बर से 15 जनवरी 2024 तक का समय बेहद सुखमय होगा.जीवन और घर परिवार में शांति बनी रहेगी और घर पर लक्ष्मी का आगमन भी होगा. इसके अलावा इनके पुराने रुके काम भी बनने लगेंगे.
  • धनु राशि:धनु राशि के लोगों के लिए यह समय सोने पर सुहागा होगा.सूर्य देव इनके राशि मे गोचर करेंगे इसलिए वो इनपर मेहरबान भी रहेंगे.इस महीने में इन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और पद प्रतिष्ठा भो बढ़ेगा.

(नोट: यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है.News 18 इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Local18, Zodiac Signs

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *