Super Exclusive: क्या बदल जाएगा अयोध्या जंक्शन का नाम? सीएम योगी ने जताई इच्छा, हलचल तेज

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: प्रभु राम की नगरी सज रही है. अयोध्या की भव्यता लौट रही है. मठ-मंदिरों का कायाकल्प हो रहा है तो वहीं अब राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. सरकार अयोध्या का कायाकल्प करने के लिए लगातार कई बड़े फैसले और प्रयास भी कर रही है. अब प्राण प्रतिष्ठा के ठीक पहले अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन के नाम बदलने की कवायद तेज कर दी गई है.

सूत्रों के अनुसार अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अब अयोध्या धाम किया जा सकता है . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम ने यह इच्छा रेलवे उच्चाधिकारियों के समक्ष व्यक्त की. रेलवे स्टेशन के नाम बदलने लेकर रेलवे में हलचल शुरू हो गई है. हालांकि रेलवे की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता की माने तो जल्द ही अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम किया जाएगा.

बदलेगा अयोध्या जंक्शन का नाम
सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद जनपद को अयोध्या जिला , फैजाबाद कैंट रेलवे स्टेशन को अयोध्या कैंट नाम दिया है. तो निश्चित रूप से इस नाम से अयोध्या धाम बस स्टेशन भी है तो उसी की तर्ज पर अब अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश
अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन के नाम के बदलाव को लेकर रेलवे को नाम करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा. बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह दिशा निर्देश दिया था कि अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाए. उन्हींके दिशा निर्देश को देखते हुए हम लोगों ने रेलवे को प्रस्ताव भेजने का कार्य कर रहे हैं.

Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *