Sunny Leone: गाजियाबाद के लड़के के साथ डेट पर गई सनी लियोनी, पहुंचते ही…

नोएडा: सनी लियोनी इन दिनों अपने रेस्टोरेंट को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में सनी लियोनी ने यूपी के नोएडा में एक रेस्तरां खोला है. रेस्तरां का नाम ‘चिका लोका’ (Chika Loka) है. चिका लोका का हिन्दी में अर्थ ‘पागल लड़की’ है. रेस्तरां खुलने के बाद से सनी लियोनी ने इसके प्रमोशन करने में जुटी हुई है और प्रमोशन के नए-नए तरीकों को फॉलो भी करती दिख रही है. सनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए देखते हैं ऐसा क्या खास है इस वायरल वीडियो में?

दरअसल, वीडियो में दिखाया गया है कि सनी लियोनी (Sunny Leone) अपने रेस्तरां में एक लड़के के साथ डेट पर पहुंचती हैं. सनी लड़के से बोलती हैं कि आपके साथ डेट पर आकर सच में मजा आया. यह सुन लड़का काफी खुश हुआ और उसने सनी का शुक्रिया अदा किया. सनी भी काफी खुश दिखीं.

सनी उस लड़के से पूछती हैं कि लेकिन आपने यह नहीं बताया कि आप कहां के रहने वाले हैं? इस पर वह लड़का हंसकर बताता है ”यहीं गाजियाबाद का रहने वाला हूं”. गाजियाबाद का नाम सुन सनी वहां से भाग जाती हैं.

उत्तर प्रदेश की सबसे खूबसूरत किन्नर! सुंदरता ऐसी बॉलीवुड से हॉलीवुड तक की हसीनाएं भरेंगी पानी, देखें फोटोज

सनी लियोनी भी कर रही यह ट्रेंड फॉलो
दरअसल, आजकल रील्स का ट्रेंड चल रहा है. अब आप सिर्फ रील्स की कुछ सेकंड की वीडियो के माध्यम से ज्‍यादा लोगों तक अपनी बातों को पहुंचा सकते हैं. इसी को देखकर बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज रील्स स्टार के साथ कोलैबोरेशन करते दिख रहे हैं और अपनी फिल्मों का प्रमोशन कर रहे हैं. कुछ ऐसे ही ट्रेंड पर सनी लियोनी भी निकल पड़ी हैं.

एल्विश से निकला विष! अब राव साहब का क्या होगा? FSL रिपोर्ट में हो गई जहर की पुष्टि, फटेगा Systum… हो सकती है जेल

वीडियो में बिना जिक्र किए सनी ने किया रेस्तरां का प्रमोशन
सनी लियोनी अपने रेस्तरां का जमकर प्रमोशन करती दिख रही हैं. इसी बीच उनके प्रमोशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में सनी लियोनी एक रील्स स्टार के साथ कोलैबोरेशन करती दिख रही है. हालांकि वीडियो को इस एंगल से बनाया गया, जिसमें रेस्तरां का बिना जिक्र किए प्रमोशन कर दिया. आप वीडियो में देख सकते हैं कि किसी ने भी रेस्तरां का जिक्र नहीं किया. लेकिन फिर भी आपके दिमाग में रेस्तरां की एक छाप छोड़ दी गई है.

रेस्तरां के प्रमोशन के लिए शूट किया वीडियो
आपको बता दें सनी ने यह वीडियो सिर्फ और सिर्फ रेस्तरां के प्रमोशन के लिए शूट किया है. सनी ने जिस रील्स स्टार के साथ कोलैबोरेशन किया है. उसके चैनल का नाम kashishanand.9 है. सनी की यह वीडियो काफी वायरल हो रही है. इस पर अब तक 408K  लाइक्स और 3000 से भी ज्यादा कमेंट्स और 9.3 मिलियन व्युज आ चुके हैं.

Tags: Ghaziabad News, Latest viral video, Noida news, Sunny Leone, Sunny leone video, UP news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *