Sunil Shroff Death: 66 साल के अभिनेता रियो कपाड़िया (Rio Kapadia) के निधन के अगले ही दिन एक और बुरी खबर इंडस्ट्री से आई है. एक्टर सुनील श्रॉफ (Sunil Shroff) ने अब दुनिया को अलविदा कह दिया है. जिससे फिर से शोक की लहर छा गई है. उनकी मौत किन कारणों से हुई ये फिलहाल जानकारी नहीं मिली है लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो कुछ समय से उनकी तबीयत खराब जरूर थी.
बॉलीवुड के अलावा मराठी फिल्मों में भी किया काम
एक्टर सुनील श्रॉफ के करियर की बात करें तो बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का वो हिस्सा बने. दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा रहे सुनील ने अभय, जूली, द फाइनल कॉल, दीवाना, अंधा युग जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन जिस आखिरी फिल्म में वो दिखे वो थी ओएमजी 2. जी हां…अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर ओएमजी 2 में वो नजर आए थे. इतना ही नहीं फिल्म की सक्सेस पार्टी में भी वो शामिल हुए थे और पंकज त्रिपाठी के साथ एक सेल्फी शेयर कर उन्होंने इसकी याद दिलाई थी. लेकिन किसे पता था कि फिल्म की रिलीज के कुछ समय बाद ही वो दुनिया को अलविदा कह देंगे. उन्होंने मराठी सिनेमा में भी खूब काम किया.
सोशल मीडिया पर रहते थे एक्टिव
सुनील श्रॉफ के इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो आपको वहां काफी कुछ मिलता है. सुनील सोशल मीडिया के शौकीन थे लिहाजा काफी एक्टिव रहते थे. वो अक्सर गानों को सिंक करके रील्स शेयर करते थे. जिन्हें लोग खूब देखते थे.
वहीं इसके अलावा वो व्लॉगिंग का भी शौक था. खासतौर से ट्रैवल व्लॉग. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सुनील श्रॉफ के नाम से नहीं बल्कि अंकल श्रॉफ के नाम से था.
14 सितंबर को हुआ रियो कपाड़िया का निधन
वहीं अभिनेता सुनील के निधन से ठीक एक दिन पहले एक्टर रियो कपाड़िया की मौत की दुखद खबर भी सुनने को मिली. शाहरुख-आमिर संग स्क्रीन शेयर कर चुके रियो ने कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था.