Sun protection: स्किन कैंसर का सनस्क्रीन से क्या है संबंध, धूप से ज्यादा बचाव नहीं, हजारों खर्च करने वाले जरूर पढ़ें | Sunscreen less effective against Sunlight: | Patrika News

locationजयपुरPublished: Oct 31, 2023 10:50:40 am

Sunscreen less effective against Sunlight: जिस सनस्क्रीन पर आप साल में हजारों रुपए खर्च कर देते हैं, वह धूप से आपकी स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने का सबसे कम प्रभावी तरीका है। कपड़ों और अन्य चीजों की तुलना में सनस्क्रीन से सबसे कम स्किन प्रोटेक्ट होती है। कैंसर जर्नल में प्रकाशित स्टडी के अनुसार, सनस्क्रीन का इस्तेमाल बढ़ रहा है, लेकिन साथ ही मेलेनोमा और स्किन कैंसर रेट का ग्राफ भी बढ़ रहा है, जिसे शोधकर्ता सनस्क्रीन पैराडॉक्स कहते हैं।

समस्या यह है कि लोग सनस्क्रीन को सूरज की किरणों से स्किन को बचाने के लिए सबसे उपयोगी तरीका मानते हैं।

Sun protection: स्किन कैंसर का सनस्क्रीन से क्या है संबंध, धूप से ज्यादा बचाव नहीं, हजारों खर्च करने वाले जरूर पढ़ें

सनस्क्रीन पर हाल ही एक स्टडी हुई है। इसे लेकर कनाडा के मैकगिल विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. इवान लिट्विनोव ने कहा, ‘समस्या यह है कि लोग सनस्क्रीन को सूरज की किरणों से स्किन को बचाने के लिए सबसे उपयोगी तरीका मानते हैं। लोग सोचते हैं कि वो स्किन कैंसर से भी सुरक्षा देता है।’उन्होंने कहा, ‘अधिकांश लोग पर्याप्त मात्रा में सनस्क्रीन नहीं लगाते या सुबह सनस्क्रीन लगाने के बाद घंटों तक धूप में नहीं रहते हैं, जिससे उनमें सुरक्षा का भम्र पैदा होता है।’ मेलेनोमा के बढ़ते मामलों के बीच फैक्टर्स को समझने के लिए, शोधकर्ताओं ने दो स्टडी की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *