वाइन बनाने वाली कंपनी सुला विनयार्ड्स (Sula Vineyards) का आईपीओ (Initial Public Offer) अगले सोमवार को बाजार में हिट कर रहा है। इससे पहले आज कंपनी ने आईपीओ के प्राइस बैंड (IPO Price Band) की घोषणा कर दी। सुला विनयार्ड्स ने अपने दो रुपये के एक शेयर का प्राइस बैंड 340 से 357 रुपये तय किया है।