Sukhdev Singh Murder Case: रोडवेज बसों के थमे पहिए, स्कूल रहेंगे बंद…

निशा राठौड़/उदयपुर. राष्ट्रीय करनी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद प्रदेश भर में बंद का आहवान किया गया है. इसका असर आम जनता पर भी पड़ता नजर आ रहा है. बंद के आह्वान के जरिए कई शहरों में राजपूत समाज के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. कई जगह जाम की स्थिति बनी हुई है. इसी के चलते रोडवेज बसों के संचालन पर भी रोक लगाने की बात सामने आई है. रोडवेज के चीफ मैनेजर की ओर से मैसेज जारी किया किया गया है कि रोडवेज बसों को जाम के दौरान किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होना चाहिए. यदि प्रदर्शन की स्थिति है तो बसों के संचालन पर रोक लगाई जाए.

उदयपुर रोडवेज डिपो चीफ मैनेजर हेमंत शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर शहर में सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद से ही माहौल गरमाया हुआ है. विभिन्न रूटों पर प्रदर्शनकारी नजर आ रहे हैं. उदयपुर से सुबह तो कुछ बस रवाना कर दी गई हैं, लेकिन जहां पर जाम की स्थिति है वहां पर रूट बदला गया है. जाम की स्थितियों को देखते हुए बसों पर रोक लगाई जा रही है.

इस दिन सूर्य भगवान धनु राशि में करेंगे प्रवेश, मांगलिक कार्यों पर लग जाएगा विराम, जानें ज्योतिषी से

स्कूल और व्यापारिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद
बता दें कि राष्ट्रीय करणी सेवा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की दो अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही राजस्थान में राजपूत समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, सर्व समाज की ओर से भी उन्हें समर्थन मिल रहा है. उदयपुर शहर में व्यापारी वर्ग की ओर से भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखे गए हैं. किसी भी तरीके का कोई काम नहीं किया जा रहा है. उदयपुर के निजी स्कूलों में भी बंद के चलते छुट्टी का ऐलान किया गया है.

Tags: Crime News, Local18, Rajasthan news, Udaipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *