महेंद्रगढ़. राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या मामले में हरियाणा के भारतीय सेना के जवान को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, पुलिस ने गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टी नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ के युवक नितिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी नितिन महेंद्रगढ़ के दौंगड़ा जाट गांव का रहने वाला है. नितिन फौजी चार साल पहले फौज में भर्ती हुआ था. ग्राम वासियों के अनुसार, वह अलवर में कार्यरत था और नवंबर में छुट्टी आया हुआ था. आरोपी नितिन ने जाट बहरोड़, राजस्थान से शादी की है.
नीतिन के साथ 12वीं कक्षा तक पढ़ाई करने वाले उसके दोस्त दीपक ने बताया कि नीतिन मेरा क्लासमेट था. वह पढ़ाई में काफी तेज था. लेकिन वह आर्मी में जाना चाहता था. इसलिए वह तैयारी के लिए राजस्थान चला गया. दीपक ने बताया कि वह पहले जम्मू में तैनात था, लेकिन अभी अलवर में तैनात था. दीपक ने बताया कि नितिन का नेचर काफी अच्छा था. हम 12वीं तक साथ पढ़े हैं. दीपक ने बताया कि हत्या मामले में उसका नाम आना अचंबित करने वाला है. दीपक ने नितिन की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि उन्हें इसकी जानकारी मीडिया से ही मिली है.
नितिन फौजी के गांव के रहने वाले विश्वजीत ने बताया कि हमारे सामने वह पैदा हुआ था. वह काफी अच्छा लड़का था. हमें तो काफी अचम्बा हुआ कि किसने उसका ब्रैनवॉश किया. विश्वजीत ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि नितिन ऐसा काम कर सकता है औऱ जिस भी शख्स ने उससे यह काम करवाया है, उसे पकड़ा जाए.

क्या है मामला
बता दें कि जयपुर के श्यामनगर इलाके में गोगामेड़ी को दो हथियाबं युवकों ने गोली मारी थी. गोली लगने के बाद गोगामेड़ी को जयपुर के एक अस्पताल में लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल, पूरे मामला सुर्खियां बटौर रहा है और लॉरेंश बिश्नोई से भी इसके तार जुड़ रहे हैं.
.
Tags: Haryana News Today, Haryana police, Indian Army latest news, Jaipur latest news today, Jaipur live news, Live news rajasthan
FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 10:49 IST