Success Story : 30 साल की उम्र में शुरू की UPSC की तैयारी, RBI जॉब छोड़ दूसरी बार में बने IAS

Success Story : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करके आईएएस-आईपीएस तो लाखों युवा बनना चाहते हैं. लेकिन झारखंड के रहने वाले सौरभ भुवानिया की स्टोरी स्पेशल है. उन्होंने अपने जीवन में कई मील के पत्थर छुए. जिसका अधिकतर लोग ख्वाब ही देखते हैं. इसके बाद वह आरबीआई में फुल टाइम जॉब जॉब करते हुए आईएएस अधिकारी बने. झारखंड के दुमका के रहने वाले सौरभ भुवानिया ने यूपीएससी 2018 परीक्षा ऑल इंडिया 113वीं रैंक के साथ पास किया था. हालांकि यह उनकी एकमात्र उपलब्धि नहीं थी.

सौरभ भुवानिया ने कोलकाता स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रेटरी कोर्स किया. सौरभ ने इसके बाद साल 2015 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ मैनजमेंट स्टडीज से एमबीए की डिग्री हासिल की.

आरबीआई में जॉब के साथ पास की यूपीएससी

सौरभ भुवानिया ने यूपीएससी को लेकर सीरियस हुए आरबीआई में मैनेजर की जॉब मिलने के बाद. यहां उनकी मुलाकात यूपीएससी परीक्षा देने वाले कई एस्पिरेंट्स से हुई. जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी को अपना मुख्य लक्ष्य बनाया. उन्होंने साल 2018 में दूसरे प्रयास में यूपीएससी क्लियर करने में सफलता पाई. यूपीएससी का पहला अटेम्प्ट उन्होंने साल 2017 में दिया था. जिसमें राइटिंग प्रैक्टिस की कमी के चलते सफलता नहीं मिल पाई थी.

30 साल की उम्र में लिया जोखिम

सौरभ भुवानिया ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी का जोखिम 30 साल की उम्र में लिया. हालांकि उन्हें उनके पिता और पत्नी का भरपूर सहयोग मिला. सौरभ के साथ ये दोनों लोग हमेशा खड़े रहे. सौरभ ने मीडिया से बातचीत मे कहा था कि बैंकिंग में दिलचस्पी होने की वजह से उन्हें आरबीआई की जॉब पसंद थी. लेकिन वह लोगों के हित के लिए सीधे काम करना चाहते थे.

ये भी पढ़ें-
अच्छी खासी नौकरी छोड़ शुरू की सिविल सर्विस की तैयारी, बिना कोचिंग के पहली बार में मिली 8वीं रैंक, बन गईं DSP
ऑटो चलाने वाले की बेटी बनी जज, घर में देखी आर्थिक तंगी, लेकिन नहीं टूटा हौसला और बदल दी तकदीर

Tags: IAS, Success Story, Upsc exam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *