आशीष त्यागी/ बागपत. सरकार से मदद मिलने के बाद कुम्हार दंपत्ति माटी कला का हुनर दिखा रहा है और करीब 20 से 25 लोगों को रोजगार देकर अच्छा मुनाफा कमा रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मिट्टी चाक मिलने के बाद कुमार दंपति के काम ने रफ्तार पकड़ी है और इन दिनों त्यौहार के सीजन में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं और अन्य को भी रोजगार दे रहे हैं.
कुम्हार संजय प्रजापत ने बताया कि वह पहले हाथ से मिट्टी के सामान तैयार करते थे. हाथ से मिट्टी के उपकरण बनाने में काफी समय लगता था, जिससे उनकी आमद घटती थी. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें लखनऊ में बुलाकर माटी कला के हुनर को दो बार सम्मानित किया और उन्हें इलेक्ट्रॉनिक चाक गिफ्ट किया. इसके बाद उनके काम ने रफ्तार पकड़ी है.अब वह अन्य 25 लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं और उनके द्वारा तैयार किए गए सामान की मार्केट में अच्छी बिक्री हो रही है, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिल रहा है.
कैसे तैयार होते हैं मिट्टी से उपकरण
कुम्हार संजय प्रजापत ने बताया कि उनकी पत्नी और उन्होंने सरकार से मदद मिलने के बाद करीब 25 लोगों को रोजगार देना शुरू किया है. वह किसानों के खेत से चुनिंदा मिट्टी लाते हैं और इलेक्ट्रॉनिक चाक के द्वारा मिट्टी को तैयार करते हैं और उसके बाद हाथ की कला से मिट्टी द्वारा निर्मित मूर्तियां, घर की साज सजावट का सामान और रसोई का सामान व अन्य उपकरण भी मिट्टी के तैयार करते हैं, जिनसे उन्हें अच्छा मुनाफा मिलता है आज के समय में कुम्हार करीब 4 लाख की सालाना कमाई कर रहा है.
.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 12:58 IST