Success Story: घर की 3 बेटियों में सबसे बड़ी प्रियांगी बनीं बीपीएससी टॉपर, ऐसे मिली सफलता, बताया फ्यूचर प्लान

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. टॉप थ्री में दो लड़कियां हैं. प्रथम स्थान पर पटना की प्रियांगी मेहता (Priyangi Mehta) हैं. दूसरे स्थान पर जहानाबाद के अनुभव और तीसरा पोजिशन वैशाली की प्रेरणा सिंह को मिला है. प्रियांगी मेहता ने अपने पहले ही प्रयास में यह सफलता पाई है.

प्रथम स्थान पर आने वाली प्रियंगी मेहता बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक हैं. पटना के बहादुरपुर स्थित बाजार समिति स्थित संदलपुर निवासी कंप्यूटर सर्विस सेंटर संचालक मिथिलेश गुप्ता की बड़ी पुत्री प्रियांगी मेहता (Priyangi Mehta) का चयन राजस्व पदाधिकारी पद के लिए हुआ है. प्रियांगी का इरादा अभी और भी बड़ा है और वह आईएएस अधिकारी बनकर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं.

प्रियंगी मेहता प्रियांगी मेहता (Priyangi Mehta) ने बताया कि दूसरे प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 उत्तीर्ण की है. इसके साक्षात्कार की तैयारी कर रही हैं. वर्ष 2022 में यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सकी थी. बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली प्रियंगी ने बताया कि यह सफलता स्वाध्याय एवं मां पिता के सहयोग व आशीर्वाद से संभव हो सकी है.

पटना के सत्यम इंटरनेशनल स्कूल से मैट्रिक बोर्ड परीक्षा तथा अरविंद महिला कॉलेज से इंटरमीडिएट करने के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से प्रियंगी ने राजनीतिक विज्ञान में स्नातक किया है.प्रियंगी कहती हैं कि सफलता पाने के लिए एकाग्रता बेहद जरूरी है. समय का सदुपयोग करते हुए स्वाध्याय कर कामयाब होना संभव है.

यूपीएससी की तैयारी भी प्रियंगी स्वाध्याय को अपनी सफलता का मूलमंत्र मानती हैं. इनकी सफलता से पिता, मां अर्चना देवी, बी कॉम कर रही छोटी बहन अदिति मेहता एवं नीट की तैयारी कर रही बहन आस्था मेहता ने खुशी जताई है. पिता ने कहा कि मेरी तीन बेटियां ही हैं और तीनों पढ़ाई में अव्वल हैं.

Tags: BPSC, BPSC exam, Patna News Update, Success Story

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *