Success Story, PCS-J Topper’s Story : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-जे परीक्षा 2022 में इस बार सामान्य बैकग्राउंड से आने वाले युवाओं का दबदबा रहा है. पीसीएस-जे टॉपर्स स्टोरी में आपके लिए ऐसे ही एक टॉपर के कामयाबी की कहानी लेकर आए हैं. यह प्रयागराज के रहने वाले शिशिर यादव हैं. उन्होंने पहले ही अटेम्पट में पीसीएस-जे में दूसरी रैंक हासिल की है. उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई महर्षि विद्यामंदिर नैनी से पूरी की है. इसके बाद साल 2020 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीए-एलएलबी और 2022 में एलएलएम की पढ़ाई पूरी की है. आइए जानते हैं कि शिशिर यादव ने पीसीएस-जे पहले ही अटेम्प्ट में कैसे क्लीयर किया वह भी सेकेंड रैंक के साथ. यह भी दिलचस्प बात है कि उनके पिता कृपाशंकर यादव का इसी साल सरकारी वकील के रूप में सेलेक्शन हुआ है.
घर में था पॉजिटिव माहौल
शिशिर यादव के घर में लॉ को लेकर पॉजिटिव माहौल था. उनकी जर्नी की शुरुआत यहीं से हुई. शिशिर के पिता कृपाशंकर यादव और मां शकुंतला यादव, दोनों एडवोकेट हैं. शिशिर यादव का परिवार मूलत: जौनपुर का रहने वाला है. उनके पिता कृपाशंकर यादव ने साल 2004 से नैनी के न्यू मानस नगर में परिवार के साथ रह रहे हैं. वह इलाहाबाद हाईकोर्ट में सरकारी एडवोकेट हैं. जबकि उनका छोटा भाई भी इलाहाबाद विवि से एलएलएम कर रहा है.
बीए-एलएलबी में ही शुरू कर दी थी तैयारी
शिशिर यादव ने पीसीएस-जे परीक्षा की तैयारी बीए-एलएलबी के पांचवें साल में हीशुरू कर दी थी. जज बनने का उनका लक्ष्य एकदम स्पष्ट था. हालांकि उन्होंने नेट-जेआरएफ भी क्वॉलिफाई किया है. वह फिलहाल लखनऊ विश्वविद्यालय से रिसर्च कर रहे हैं.
लॉकडाउन में की पढ़ाई
शिशिर यादव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जब सब कुछ बंद था तो उन्होंने खुद को पीसीएस-जे की तैयारी में झोंक दिया था. लॉकडाउन खुला तो उन्होंने अन्य राज्यों की पीसीएस-जे परीक्षाएं दी. जिससे तैयारी को और बेहतर दिशा मिली. इसके बाद वह यूपीपीएससी की पीसीएस-जे परीक्षा में बैठे.
सोशल मीडिया से मिली मदद
पीसीएस-जे टॉपर शिशिर यादव ने बताया कि समसमायकी की तैयारी में सोशल मीडिया ने उनकी काफी मदद की. खाली वक्त में वह टीवी शो देखते हैं. साथ ही उन्हें पेंटिंग करना, क्रिकेट और फुटबॉल खेलना भी पसंद है. शिशिर का कहना है कि स्टूडेंट लाइफ में स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट को खूब समय देना चाहिए. लेकिन आखिर के एक-दो साल सीरियस होकर पढ़ाई करनी चाहिए. यही वक्त होता है जब तैयारी में पूरा जोर देने की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें
डीएम और एसपी में कौन होता है पॉवरफुल ? किसको कितनी मिलती है सैलरी ?
Jobs News : 10वीं-12वीं पास पा सकते हैं 6 लाख तक की सैलरी, 300 रुपये में भरें फॉर्म
.
Tags: Job and career, Success Story
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 20:03 IST