Students के लिए वरदान है ये योजना, फ्री में डॉक्टर-इंजीनियर बनेंगे छात्र…

गौरव सिंह/भोजपुर. जिले के वैसे छात्र-छात्रा जो बिहार बोर्ड की देखरेख में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करते हैं, उन्हें मुफ्त में पढ़ाई के साथ प्रत्येक माह 1 हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी. 2 साल तक छात्र-छात्राओं को कुल 24 हजार की छात्रवृत्ति दी जाएगी. इस मुफ्त कोचिंग में पढ़ने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च तक कर दी गई है. प्रवेश परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर चयन किए गए छात्र-छात्राओं को प्रमंडल मुख्यालय में बनाए गए शिक्षण केंद्रों पर मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कराई जाएगी. यह तैयारी पूरी तरह से मुफ्त होगी.

हर प्रमंडल मुख्यालय में 50 छात्र व 50 छात्राओं को नीट यूजी और 50 छात्र व 50 छात्राओं को जेईई की तैयारी कराई जाएगी. इस प्रकार प्रत्येक प्रमंडल मुख्यालय में छात्र और छात्राओं के लिए 100-100 सीटें रखी गई हैं. चयनित छात्र-छात्राओं को मुफ्त गैर आवासीय शिक्षण कार्यक्रम में नामांकन कराने का अवसर मिलेगा. यह चयन मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से इंटर विज्ञान में अध्ययन के लिए प्रवेश के लिए लिखित घोषणा-सह-सहमति पत्र समर्पित करना होगा.

यह भी पढ़ें- लाखों की नौकरी छोड़, इस महिला ने खड़ी कर दी खुद की कंपनी, आज सालाना करोड़ों का टर्नओवर

यहां करें आवेदन
इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी के इच्छुक छात्र-छात्राएं 10 मार्च तक coaching.biharboardonline.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. वैसे विद्यार्थी को फायदा होगा जो गरीब तबके से आते हैं और पैसे के अभाव में मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी नहीं कर पाते हैं. उनके लिए यह वरदान साबित होगा. मेडिकल व इंजीनियरिंग की मुफ्त तैयारी कराने के लिए योग्य छात्र-छात्राओं का चयन प्रवेश परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

Tags: Agriculture, Bihar News, Education news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *