Street Vendor Psycho Killer Story Moradabad: रेहड़ी वाला साइको किलर: दिनभर जिस चाकू से काटता था खीरे, शाम को उसी से रेत देता था गला

Street Vendor Psycho Killer In Moradabad: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से एक खीरे बेचने वाले साइको किलर की कहानी सामने आई है। वो दिन में रेहड़ी लगाकर लोगों को खीरे बेचता था और शाम को रेहड़ी पर काम आने वाले चाकू से लोगों की गर्दन काट देता था। जानकारी के अनुसार इस साइको किलर का नाम दानिश है। दानिश खीरे की रेहड़ी लगाकर अपना गुजर बसर करता था लेकिन कुछ दिन पहले उसने कत्ल करके पैसे लूटने का प्लान बना लिया। दानिश के इस काम में उसके 2 और साथी भी थे।

ई रिक्शा चालकों को बनाता था निशाना

दानिश ने अपने इस खतरनाक काम में रिक्शा चालकों को निशाना बनाया। कुछ दिनों पहले पुलिस को मुरादाबाद के दो अलग-अलग 2 ई रिक्शा चालकों की लाश मिली थी। हत्या करने के बाद लाशों को जंगल में फेंक दिया जाता था। दो लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। इसके अलावा पुलिस को 7 सितंबर को सूचना मिली थी कि मुरादाबाद के मुंडा थाना इलाके के जंगल में बने कुएं से एक शख्स के चीखने की आवाज आ रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस के सामने आया हैरान कर देने वाला सच।

ऐसे हुआ खुलासा

घायल युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे दानिश नामक खीरे बेचने वाले साइको किलर ने निशाना बनाया था। उसने बताया कि दानिश दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर खीरे का ठेला लगाता है। दानिश ने खेत से खीरा लाने के लिए उसे कहा था। खीरा लेकर वे खेत से निकले तो दानिश उसे मुंडा थाना क्षेत्र के जंगल में ले गया। वहां उसने अपने दो साथियों को बुला लिया। फिर खीरा काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। दानिश को लगा कि वो मर गया इसके बाद उसे जंगल में फेंक दिया।

पुलिस ने दानिश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में दानिश ने बताया कि पैसा कमाने के लिए वो ई-रिक्शा चालकों को अपना शिकार बनाता था। वो रिक्शा लूटकर उसकी बैटरी बेच देता था। उसने पहली दो हत्याएं करना भी कबूल किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *