नई दिल्ली:
भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत लाल निशान में हुई है. बाजार खुलते ही प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट आई. जिसके चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 240.35 अंक या 0.33 प्रतिशत गिरकर 73,631.94 पर और निफ्टी 70.40 अंक यानी 0.31 प्रतिशत फिसलकर 22,335.20 पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें
सुबह 9:49 बजे सेंसेक्स 184.03 अंक (0.25%) की गिरावट के साथ 73,688.26 पर और निफ्टी 43.05 अंक (0.19%) की गिरावट के साथ 22,362.55 पर कारोबार कर रहा था.
निफ्टी पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और पावर ग्रिड कॉर्प टॉप लूजर शेयरों में शामिल थे, जबकि टाटा मोटर्स, एमएंडएम, यूपीएल, एनटीपीसी और भारती एयरटेल के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.
शेयर बाजारों में सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दोनों मानक सूचकांक-बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए.तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 66.14 अंक यानी 0.09 प्रतिशत चढ़कर अपने अबतक के उच्चतम स्तर 73,872.29 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, यह एक समय 183.98 अंक तक उछल गया था.जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 27.20 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर 22,405.60 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह अपने अबतक के उच्चतम स्तर 22,440.90 अंक तक चला गया था.
वहीं, लगातार पिछले चार सत्रों से जारी तेजी में सेंसेक्स 1,567 अंक यानी 2.15 प्रतिशत जबकि निफ्टी 454 अंक यानी करीब दो प्रतिशत मजबूत हुआ था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने सोमवार को 564.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.