नई दिल्ली:
भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 12 मार्च को सपाट नोट पर कारोबार की शुरुआत हुई. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर कारोबार खुले.सुबह 9:15 बजे सेंसेक्स 39.99 अंक (0.054%) की बढ़त के साथ 73,542.63 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 7.40 अंक(0.033%)की तेजी के साथ 22,340.05 पर खुला. हालांकि इसके बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा.
यह भी पढ़ें
विदेशी फंड की आवक जारी रहने और एचडीएफसी बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में खरीदारी के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांको में तेजी रही. 9:38 बजे के करीब सेंसेक्स 369.15 अंक (0.50%) की तेजी के साथ 73,871.79 पर और निफ्टी 96.40 अंकों(0.43%)की बढ़त के साथ 22,429.05 के लेवल पर जा पहुंचा.
सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो और भारती एयरटेल में तेज बढ़त हुई. दूसरी ओर आईटीसी, नेस्ले, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और टाटा स्टील में गिरावट हुई.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मुनाफावसूली के कारण 616.75 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,502.64 पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 160.90 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,332.65 पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने सोमवार को 4,212.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.